scriptछात्र ने जिम में एक घंटे पसीना बहाया, बाहर निकला और सड़क पर गिरा फिर नहीं उठ पाया, कुछ ही देर में हुई मौत | student work out at the gym, came out and fell on the road, died | Patrika News
भोपाल

छात्र ने जिम में एक घंटे पसीना बहाया, बाहर निकला और सड़क पर गिरा फिर नहीं उठ पाया, कुछ ही देर में हुई मौत

हार्ट अटैक की जताई जा रही आशंका, पोस्टमॉर्टम के बाद हो सकेगा कारण का खुलासा

भोपालApr 11, 2023 / 11:22 pm

सुनील मिश्रा

Heart Attack In Youth

लगातार ठंड का मौसम बने रहने से हृदयघात और थक्के जमने के मामलों में 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी, युवाओं में भी कोरोना के बाद अटेक का खतरा बढ़ा

भोपाल. ऐशबाग इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र 27 वर्षीय सौरभ मीणा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना से कुछ देर पहले वह जिम गए थे और करीब एक से घंटे जिम कसरत करने के बाद बाहर निकले और सड़क पर गिर गए। दोस्तों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनको प्राथमिक उपचार में ही मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने शुरूआती जांच में हार्टअटैक से मौत होने की बात कही है।

ऐशबाग पुलिस ने बताया कि सौरभ मीणा न्यू अशोका गार्डन काॅलोनी में अपने पिता जयराम मीणा के साथ रहता था। उसके पिता जयराम लोक निर्माण विभाग में नौकरी करते हैं। इस समय उनकी तैनाती श्यामलाहिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में है। सौरभ सोमवार को करीब सात बजे जिम आया था, यहां उसने नौ बजे तक जिम में कसरत की और उस समय उसका एक पुराना दोस्त मिल गया। कसरत करने के बाद करीब 15 मिनट जिम के अंदर वह शरीर को सामान्य करने रूका और थोड़ी देर बाद दोस्त के साथ बाहर निकला, उसके दोस्त को चाय पीनी थी तो वह चाय पीने लगा। तभी अचानक से सौरभ जमीन पर गिर गया।
आवाज सुनकर पहुंचे दोस्त
आवाज सुनकर दोस्त ने उसे बेसुध देखा तो वह जिम के ट्रेनर की मदद से पहले पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत को देखकर उन्होंने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। उसे दूसरे निजी अस्पताल जहांगीराबाद में ले जाया गया। जहां से उसे पीपुल्स अस्पताल ले जाने की सलाह दी। पीपुल्स अस्पताल में उसे चेक कर प्राथमिक उपचार में ही मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि आजकल युवाओं में ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके पहले भी कई लोगों की इसी प्रकार से मौत हो चुकी है।

Hindi News / Bhopal / छात्र ने जिम में एक घंटे पसीना बहाया, बाहर निकला और सड़क पर गिरा फिर नहीं उठ पाया, कुछ ही देर में हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो