सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुए बाघ के शिकार मामले में दिल्ली से
गिरफ्तार तिब्बती नागरिक जे. तमांग के स्थानीय संपर्क तलाशे जा रहे हैं।
चीन के तस्कर को बाघ की हड्डियां बेचने का आरोप स्वीकार कर चुके तमांग से
स्थानीय शिकारी झूलन, यूनुस और फारुख से संपर्क की कंडिय़ां जोडऩे की कोशिश
हो रही है।
भोपाल•Nov 01, 2015 / 12:05 pm•
Sanket Shrivastava
Hindi News / Bhopal / तस्करों की कडिय़ां जोडऩे में जुटा एसटीआर