भोपाल

तस्करों की कडिय़ां जोडऩे में जुटा एसटीआर

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुए बाघ के शिकार मामले में दिल्ली से
गिरफ्तार तिब्बती नागरिक जे. तमांग के स्थानीय संपर्क तलाशे जा रहे हैं।
चीन के तस्कर को बाघ की हड्डियां बेचने का आरोप स्वीकार कर चुके तमांग से
स्थानीय शिकारी झूलन, यूनुस और फारुख से संपर्क की कंडिय़ां जोडऩे की कोशिश
हो रही है।

भोपालNov 01, 2015 / 12:05 pm

Sanket Shrivastava

Hindi News / Bhopal / तस्करों की कडिय़ां जोडऩे में जुटा एसटीआर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.