अधिकारियों के अनुसार रेलवे ट्रैक के आसपास बसे असामाजिक तत्व ट्रेनों को निशाना बनाते हैं। पथराव से ट्रेनों का नुकसान पहुंच रहा है और यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानि आरपीएफ व शासकीय रेल पुलिस यानि जीआरपी की टीमें इन पर कार्रवाई करने के लिए लगाईं हैं। इधर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टूटे कांच बदलने के लिए एक कंपनी को आर्डर दे दिया गया है।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह बताते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लगातार पथराव किया जा रहा है। पिछले सप्ताह कई बार पत्थर मारे गए जिससे पांच कोचों के 30 कांच टूट गए। हजरत निजामुद्दीन से ग्वालियर के बीच ये वारदातें हुईं। टूटे कांचों को जल्द ही बदला जाएगा।
भोपाल रेल मंडल के तकनीकी अधिकारियों का कहना है कि पथराव से यात्रियों को चिंता करने की जरूरत नहीं- इधर भोपाल रेल मंडल के तकनीकी अधिकारियों का कहना है कि पथराव से यात्रियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कोच के कांच बहुत मजबूत होते है। इसलिए पत्थर अंदर नहीं आ सकते। पत्थर पड़ने पर कांच में दरारें आ सकती हैं पर कांच पूरी तरह नहीं टूटेंगे।