scriptवंदे भारत पर पत्थर मारकर कांच तोड़नेवाले दो लोग पकड़ाए | Stone pelting on Indore-Nagpur Vande Bharat Express in Ujjain | Patrika News
भोपाल

वंदे भारत पर पत्थर मारकर कांच तोड़नेवाले दो लोग पकड़ाए

इंदौर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर उज्जैन के पास लगातार दो दिनों तक पथराव हुआ। रविवार को जयसिंहपुरा क्षेत्र में बदमाशों ने इस ट्रेन पर पथराव कर दिया। पत्थरों से कोच की खिड़की के कांच टूट गए। इससे पहले शनिवार को भी ट्रेन पर पत्थर मारे गए थे। आरपीएफ ने पथराव करनेवालों को आखिरकार पकड़ लिया।

भोपालOct 16, 2023 / 08:30 pm

deepak deewan

vandebharat.png

इंदौर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर उज्जैन के पास लगातार दो दिनों तक पथराव

इंदौर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर उज्जैन के पास लगातार दो दिनों तक पथराव हुआ। रविवार को जयसिंहपुरा क्षेत्र में बदमाशों ने इस ट्रेन पर पथराव कर दिया। पत्थरों से कोच की खिड़की के कांच टूट गए। इससे पहले शनिवार को भी ट्रेन पर पत्थर मारे गए थे। आरपीएफ ने पथराव करनेवालों को आखिरकार पकड़ लिया।

इंदौर से भोपाल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पांच दिन पहले ही इंदौर से नागपुर तक किया गया है। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लगातार पथराव हो रहा है। रविवार को ट्रेन संख्या 20911 पर सुबह 6.50 बजे चिंतामण स्टेशन से जयसिंह पुरा के बीच पत्थर फेंके गए। इससे ट्रेन के कोच सी-6 और 7 के कांच टूट गए, जबकि ट्रेन के अन्य कोच पर पत्थर के निशान लगे।

पथराव की यह घटना लगातार दूसरे दिन सामने आई। शनिवार को भी ट्रेन पर पथराव की सूचना मिली थी। शनिवार और रविवार को हुई पथराव की घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी। यात्रियों ने इसकी शिकायत आरपीएफ को थी। मामले में आरपीएफ ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

आरपीएफ को आशंका थी कि यह किसी असामाजिक तत्व की हरकत हो सकती है। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और यात्रियों में दहशत फैलाने की धारा में केस दर्ज किया और उनकी तलाश शुरु की। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में दोनों आरोपियों को जुर्माना भरवाकर छोड़ भी दिया गया।

Hindi News/ Bhopal / वंदे भारत पर पत्थर मारकर कांच तोड़नेवाले दो लोग पकड़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो