बीएचइएल ने आखिर नहीं दी मंजूरी
चेतक ब्रिज पर चौड़े रास्ते बनने के बाद यहां वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इससे बीएचइएल तिराहे की तरफ जाम के हालात बनेंगे। इससे निपटने यहां बनी रोटरी को हटाना और बीएचइएल की बाउंड्रीवाल को पीछे कर रास्ते का चौड़ीकरण जरुरी है। स्थानीय विधायक विश्वास सारंग के प्रस्ताव पर बीएचइएल ने तीन माह बाद भी अनुमति नहीं दी है।
गौरबलब है कि चेतक ब्रिज की डिजाइन में निर्माण के समय से ही फॉल्ट था। इसका रेलवे ब्रिज के ऊपर का हिस्सा तो फोरलेन की चौड़ाई का था लेकिन दोनों ओर की लैंडिंग की चौड़ाई घट कर मात्र थ्री लेन रह जाती थी। जिससे यहां आए दिन हादसे होने के साथ ही जाम की स्थिति बनती थी। इससे निजाद पाने के लिए ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।
कुल लंबाई- 646 मीटर फिलहाल चौड़ाई- 12.8 मीटर
रेनोवेशन के बाद चौड़ाई- 20.3 मीटर ब्रिज की चौड़ाई में वृद्धि- 7.5 मीटर
दोनों चौराहों पर चौड़ाई- 24 मीटर
प्रोजेक्ट की डेडलाइन- पहले दिसंबर 2017