scriptराज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आज, सीएम और राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत , देखें लिस्ट | State level prize distribution ceremony today, see list | Patrika News
भोपाल

राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आज, सीएम और राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत , देखें लिस्ट

सरकार ने मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है, आज शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा, प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली जुडेंगे।
 

भोपालNov 07, 2022 / 10:16 am

Subodh Tripathi

rajy.jpg

भोपाल. सरकार ने मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है, आज शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार) और भारत सरकार द्वारा दिए गए पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवम्बर की शाम 6:30 बजे रवीन्द्र भवन, भोपाल में होगा। पुरस्कार की श्रृंखला में उत्कृष्ट और असाधारण कार्यों के लिये मध्यप्रदेश गौरव सम्मान और नवाचार और शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

 

 

list1.jpg
list2.jpg
सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा।

list3.jpg
सरकार ने मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है
list4.jpg
राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवम्बर की शाम 6:30 बजे रवीन्द्र भवन, भोपाल में होगा।

list5.jpg
list6.jpg

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर से निरंतर विभिन्न विभागों की रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला जारी है। एक नवम्बर को राज्य स्तरीय मुख्य समारोह के बाद 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0, 3 नवम्बर को स्वच्छता एवं साफ-सफाई, 4 नवम्बर को एक जिला-एक उत्पाद एवं रोजगार दिवस, 5 नवम्बर को मध्यप्रदेश के गौरव पर केन्द्रित प्रतियोगिताएँ और 6 नवम्बर को जल-संरक्षण तथा वन्य-प्राणी सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रम हुए।

Hindi News / Bhopal / राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आज, सीएम और राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत , देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो