राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवम्बर की शाम 6:30 बजे रवीन्द्र भवन, भोपाल में होगा। पुरस्कार की श्रृंखला में उत्कृष्ट और असाधारण कार्यों के लिये मध्यप्रदेश गौरव सम्मान और नवाचार और शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा। सरकार ने मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर से निरंतर विभिन्न विभागों की रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला जारी है। एक नवम्बर को राज्य स्तरीय मुख्य समारोह के बाद 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0, 3 नवम्बर को स्वच्छता एवं साफ-सफाई, 4 नवम्बर को एक जिला-एक उत्पाद एवं रोजगार दिवस, 5 नवम्बर को मध्यप्रदेश के गौरव पर केन्द्रित प्रतियोगिताएँ और 6 नवम्बर को जल-संरक्षण तथा वन्य-प्राणी सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रम हुए।