यह भी पढ़ेंः Patrika Positive News : कोरोना काल में मरीज और उनके परिजन की मदद के लिये उठे कई हाथ
मध्यप्रदेश के लोगों के लिए यह बड़ी सकारात्मक खबर है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ ही रूस की वैक्सीन का भी विकल्प लोगों को मिल जाएगा। यह वैक्सीन भी काफी कारगर है। मध्यप्रदेश सरकार स्पूतनिक वैक्सीन खरीदी के संबंध में डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज के अधिकारियों से बातचीत कर रही है। इसके लिए सरकार स्तर पर प्रयास तेज हो गए हैं। फिलहाल मध्यप्रदेश में वैक्सीन की कमी के कारण स्लाट बुक होने में दिक्कत हो रही है। स्पूतनिक के आने के बाद जल्द ही जो लोग पैसा दे सकते हैं, उन्हें राहत मिल जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Patrika Postive : ईद पर इंसानियत की मिसाल, मुस्लिम युवको ने हिंदू रीति-रिवाज से किया वृद्धा का अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ेंः patrika positive news : कोरोना काल में उठे मदद के हाथ, कोई कोविड मरीजों की कर रहा मदद, कोई बना उनके परिजन का सहारा
तो बढ़ जाएगी गति
वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण धीमी गति से चल रहा है। पहले टीके को रोककर अब दूसरे टीके लगाए जा रहे हैं। गांव और छोटे कस्बों में अभी एक दो फीसदी लोगों तक वैक्सीन पहुंच पाई है। शहरों में 45 प्लस को वैक्सीन लगवाने केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और 18 प्लस के लिए न तो स्लाट बुक हो रहे हैं और न ही बिना बुकिंग वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि 18 प्लस के लिए करीब पांच लाख वेटिंग चल रही है। इन लोगों ने एक मई से पहले ही बुकिंग कर ली थी। नई वैक्सीन जुड़ जाने से टीकाकरण अभियान में और तेजी आ जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Patrika Positive News: 3 बार कैंसर ऑपरेशन के बावजूद 10 दिन में कोरोना से जीती जंग
मध्यप्रदेश में 6 लाख ने जीती जंग
प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही यहां रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। अब तक यहां 6 लाख मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है, जो सुखद है। शुक्रवार को भोपाल और इंदौर में चार हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में 11671 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। वहीं इस दौरान 8087 नए संक्रमित भी सामने आए। इधर शुक्रवार को कोरोना 88 मरीजों की मौत भी हुई है।