दादर-बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन रेलवे ने गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 29 सितंबर तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर स्पेशल एक्सप्रेस 29 सितंबर तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस 30 जून तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर स्पेशल एक्सप्रेस 2 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया था। रास्ते में यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, दुरियागंज, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर हॉल्ट लेती है।
दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 सितंबर तक तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 30 सितंबर तक अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 29 जून तक तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 3 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया था। रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, दुरियागंज, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर हॉल्ट लेती है।