scriptस्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई- दादर-गोरखपुर और दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस सितंबर तक चलेंगी | special trains extended | Patrika News
भोपाल

स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई- दादर-गोरखपुर और दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस सितंबर तक चलेंगी

रेलवे ने बढ़ती भीड़ के चलते लिया निर्णय, इससे यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा

भोपालJun 22, 2023 / 11:37 pm

सुनील मिश्रा

रेलवे
भोपाल. ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे ने 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में बढ़ा दी है। इसमें दादर-बलिया-दादर के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन और दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन शामिल है। यह ट्रेने भोपाल रेल मंडल के बीना, रानी कमलापति, इटारसी, हरदा आदि जैसे स्टेशनों पर हॉल्ट लेती हैं। इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। अभी भोपाल से जाने वाले यात्रियों की ही हजारों में वेटिंग चल रही है। इसको देखते हुए समय-समय पर रेलवे कोच बढ़ाने और स्पेशल ट्रेन चलाने जैसे कदम उठा रहा है।
दादर-बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 29 सितंबर तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर स्पेशल एक्सप्रेस 29 सितंबर तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस 30 जून तक तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर स्पेशल एक्सप्रेस 2 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया था। रास्ते में यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, दुरियागंज, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर हॉल्ट लेती है।
दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 सितंबर तक तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 30 सितंबर तक अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 29 जून तक तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 3 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया था। रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, दुरियागंज, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर हॉल्ट लेती है।

Hindi News / Bhopal / स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई- दादर-गोरखपुर और दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस सितंबर तक चलेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो