scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से इन दो शहरों के लिए मंगलवार से शुरु हो रही हैं स्पेशल ट्रेनें | special train will start tuesday from bhopal to pratapgarh and durg | Patrika News
भोपाल

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से इन दो शहरों के लिए मंगलवार से शुरु हो रही हैं स्पेशल ट्रेनें

राजधानी भोपाल से सीधे प्रतापगढ़ और दुर्ग के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार से शुरू हो जाएगी।

भोपालNov 30, 2020 / 08:54 pm

Faiz

News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से इन दो शहरों के लिए मंगलवार से शुरु हो रही हैं स्पेशल ट्रेनें

भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने मंगलवार से स्पेशल ट्रेनों की सहूलियत शुरु करने जा रही है। राजधानी से सीधे प्रतापगढ़ और दुर्ग के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार से शुरू हो जाएगी। रेलवे की ओर से ऐलान किया गया है कि, इन दोनो ही स्पेशल ट्रेनों को कोरोना काल के चलते स्थितियां नियंत्रित रहने और अगली सूचना तक सुचारू रूप से परिचालित किया जाएगा। दोनो ही ट्रेने हफ्ते में दो दिन प्रतापगढ़ और भोपाल के बीच चलाई जाएंगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- युवती के जरिए हवाला कारोबार, रेलवे स्टेशन पर बैग में मिले 50 लाख रुपए, आयकर विभाग को सौंपा मामला


जानिए भोपाल से कोनसी ट्रेने किस वियवस्था के अनुसार चलेंगी

-गाड़ी संख्या : 02183

ट्रेन : भोपाल-प्रतापगढ़ (हफ्ते में तीन दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 1 दिसंबर से शुरू होगी, हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी

भोपाल स्टेशन से अपने निर्धारित दिन पर शाम 7.15 मिनट पर रवाना होगी

 

पढ़ें ये खास खबर- नाम बदलने फिर विवाद : प्रोटेम स्पीकर बोले- ईदगाह का नाम होना चाहिए गुरुनानक टेकरी, कांग्रेस ने किया पलटवार


-गाड़ी संख्या : 02184

ट्रेन : प्रतापगढ़-भोपाल (हफ्ते में तीन दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 2 दिसंबर से शुरू होगी, हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी

प्रतापगढ़ स्टेशन से अपने निर्धारित दिन पर शाम 7.10 मिनट पर रवाना होगी

हाल्ट : ये विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, जैस और अमेठी स्टेशन पर रुकेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा- ‘तिरंगा और गंगा के साथ अब गाय के लिए भी करना है काम’


-गाड़ी संख्या : 02854

ट्रेन : भोपाल-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 1 दिसंबर से शुरू होगी

भोपाल स्टेशन से शाम 4.00 बजे रवाना होगी

 

पढ़ें ये खास खबर- 2 दिन तक 11 डिग्री रहे तापमान में आया उछाल, दिसंबर से जनवरी के बीच रहेगी कड़ाके की ठंड


-गाड़ी संख्या : 02853

ट्रेन : दुर्ग-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 1 दिसंबर से शुरू होगी

प्रतापगढ़ स्टेशन से शाम 6.00 बजे रवाना होगी

हाल्ट : दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, शहडोल, कटनी साउथ, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज और भोपाल में रुकेगी।

Hindi News / Bhopal / रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से इन दो शहरों के लिए मंगलवार से शुरु हो रही हैं स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो