भोपाल

4 राज्यों के यात्रियों को बड़ी राहत, छपरा से एलटीटी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्रीभार को क्लियर करने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेन भोपाल मंडल होकर चलेगी ।

भोपालNov 13, 2024 / 03:46 pm

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway: अगर आप फेस्टिवल में घर गये थे और अब वापस लौटने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। इंडियन रेलवे त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के भोपाल मंडल और इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी।
यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 05113/05114 छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी। यह ट्रेन बिहार ,उत्तरप्रदेश ,मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्री भी अपनी यात्रा को आसानी से पूरा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 05113 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार 17 नवंबर को अपने शुरुआती स्टेशन छपरा से 5.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 5.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार को 2.20 बजे भोपाल, सुबह 4.25 बजे इटारसी स्टेशन आएगी।
गाड़ी संख्या 05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सोमवार 18 नवंबर को अपने शुरूआती रेल्वे स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 8.15 बजे रवाना होकर बुधवार को 12.50 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।यह ट्रेन मंगलवार को 9.10 बजे इटारसी, 11.00 बजे भोपाल स्टेशन आएगी।

ट्रेन के स्टॉपेज

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एमपी के भोपाल, इटारसी जंक्शन और खंडवा स्टेशन में रुकेगी।

Hindi News / Bhopal / 4 राज्यों के यात्रियों को बड़ी राहत, छपरा से एलटीटी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.