भोपाल

खास है ये मंदिर, पूजा के लिए इस विशेष स्थिति में आते हैं भक्त

Special temple, devotees come in this special position for worship

भोपालNov 17, 2021 / 12:55 pm

deepak deewan

भोपाल. मलयाली समाज के मकरविल्लकु महोत्सव की शुरुआत मंगलवार से हो गई। यह महोत्सव मकर संक्रांति तक चलेगा। 41 दिन तक चलने वाले इस पूजन महोत्सव के अंतर्गत अयप्पा मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, भागवत पारायण सहित अन्य आयोजन होंगे। इसी प्रकार 12 और 41वें दिन दीप आराधना होगी और मंदिरों को दीपमालाओं से सजाया जाएगा।
सात्विक स्थिति मेें ही पूजा—अर्चना
मंडलम मकरविल्लकु के पहले दिन शहर के अयप्पा मंदिरों में फूलों से आकर्षक रंगोली और दीपमालाएं सजाई गई। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में दीपक जलाए गए और श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना की और दर्शन किए। खास बात यह है कि इस पर्व में लोग सात्विक रहकर ही पूजा अर्चना करते हैं.

मकर संक्रांति तक चलता है पर्व
मलयाली समाज का यह प्रमुख पर्व होता है। 16 अथवा 17 नवम्बर से शुरू होकर यह उत्सव मकर संक्रांति तक चलता है। दोनों समय स्नान, अय्यप्पा स्वामी की पूजा की जाती है। कई लोग उपवास भी रखते हैं, कई श्रद्धालु सात दिन, कई 12 दिन तो कई 41 दिन का उपवास रखते हैं. केरल के प्रसिद्ध तीर्थ सबरीमाला के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

नारायण मिशन में महागुरु पूजा और आराधना
नारायण मिशन गोविंदपुरा में मंडलम् मकर वर्णक महोत्सव मनाया गया। 41 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के तहत महागुरु पूजा की गई, इसके बाद विशेष आराधना पूजा भी की गई । शासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडलम पूजा के पहले दिन लगभग 550 से अधिक भक्तों ने अपनी नक्षत्र राशि अनुसार भजन-कीर्तन किया।

Must Read- एक दर्जन लोगों को डसा, मौतों और नाग-नागिन के जोड़े से पसरी दहशत

पिपलानी मंदिर में हुई आराधना
पिपलानी भेल स्थित अय्यप्पा मंदिर में मकरविल्लकु उत्सव के पहले दिन सुबह अष्ट दृव्यों से भगवान अयप्पा का अभिषेक किया गया। इसके बाद महागणपति होम, अन्नदानम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद शाम को मंदिर को दीपों से सजाया गया। विशेष रंगोली से मंदिर को सजाया गया। इस दौरान आरती, कर्पूरज्योति, पुष्पाभिषेक सहित अनेक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Hindi News / Bhopal / खास है ये मंदिर, पूजा के लिए इस विशेष स्थिति में आते हैं भक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.