दिल को झकझोर देनेवाली यह घटना बुरहानपुर जिले के धूलकोट में हुई। यहां के अंबाखेड़ा फालिया में 22 साल की युवती तुलाबाई बारेला अपने डेढ़ साल के बेटे अभि को लेकर कुएं में कूद गई। तुलाबाई गर्भवती थी, कुएं में डूबने से मां, बेटे के साथ गर्भस्थ शिशु की भी सांसें थम गईं।
यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने बढ़ाया वेतन, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश गांव के सुनील बारेला से तुलाबाई की शादी 3 साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों में खूब झगड़े होते थे। इससे परेशान होकर गर्भवती तुलाबाई ने आत्महत्या करने की ठान ली और बेटे को लेकर कुएं में कूद गई। जब उसे बाहर निकाला तो मासूम बेटा अभि उसकी छाती से चिपका मिला। जिसने भी यह मार्मिक दृश्य देखा, वह भावुक हो गया।
धूलकोट पुलिस और खरगोन से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि तुलाबाई 5 माह की गर्भवती थी। पत्नी तुलाबाई और बेटे का शव मिलने के बाद पति फूट फूटकर रोने लगा। पूरे गांव में मातम पसर गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।