भोपाल

Solar Power Plant: केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, नए पावर प्लांट से होगी बिजली सप्लाई

Solar Power Plant: सोलर पावर प्लांट बनने में 4 हजार करोड़ का निवेश होगा। प्लांट के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मिल गई।

भोपालNov 06, 2024 / 10:38 am

Astha Awasthi

Solar Power Plant

Solar Power Plant: अब आपको नए पावर प्लांट से बिजली मिलेगी। मुरैना में पहला ऐसा सोलर पावर प्लांट बनने जा रहा है, जिससे दिन के साथ रात में भी बिजली मिलेगी। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस का एकीकृत प्लांट तैयार करवा रहा है। यह प्रदेश में ऐसा पहला इनोवेशन होगा। 4 हजार करोड़ का निवेश होगा। प्लांट के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मिल गई। एशियन डेवलपमेंट बैंक लोन देगा। 3 हजार हेक्टेयर जमीन आरक्षित कर दी। एक साल में उत्पादन शुरू होने की संभावना है।

ऐसे काम करेगा

इस प्लांट में पैनल के साथ बड़ी बैटरियां भी लगेंगी। दिन में सोलर पैनल से बनी बिजली स्टोर होगी, ग्रिड में भी सप्लाई होगी। रात में सूरज की रोशनी नहीं रहेगी तब स्टोर बिजली से सप्लाई होगी।

गुजरात में ऐसा प्लांट

कई देशों में सोलर प्लस स्टोरेज प्लांट हैै। मोरक्को में ऐसा सबसे बड़ा प्लांट है। भारत में गुजरात के मोढेरा में 15 मेगावॉट क्षमता वाला बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) है। लक्षद्वीप के कावरत्ती द्वीप पर भी 1.7 मेगावॉट का सोलर प्लस स्टोरेज प्लांट है।
मुरैना में देश का पहला ऐसा प्लांट होगा जिसमें सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस का समावेश होगा। यहां की बिजली सरकार खरीदेगी। इससे निवेशक कंपनी को गारंटी मिलेगी।

Hindi News / Bhopal / Solar Power Plant: केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, नए पावर प्लांट से होगी बिजली सप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.