भोपाल

Solar Energy: सौर ऊर्जा से बिजली बनाएगा रेलवे, 1320 एकड़ में बिछेगा सोलर पैनल, हर साल बचेंगे 22 करोड़ रुपए

Solar Energy: रेलवे ट्रैक के किनारे 1320 एकड़ में बिछेगा सोलर पैनल का जाल, बनेगी 249 मेगावॉट उत्पादन

भोपालMay 05, 2024 / 08:01 am

Astha Awasthi

Solar Energy: आने वाले दिनों में रेल की पटरियों के इर्द-गिर्द खाली जमीन पर सोलर पैनल दिखेंगे। रेलवे सौर ऊर्जा से जरूरत की बिजली पैदा करेगा। रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी ने इसका खाका तैयार किया है। उत्तर मध्य रेलवे में 2030 तक ट्रैक के किनारे सोलर पैनलों का जाल बिछेगा। इससे हर साल 249 मेगावॉट (2.49 लाख यूनिट) बिजली बनेगी। 21-22 करोड़ रुपए बचेंगे। विभाग पांच साल के लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं।
ट्रेनों के संचालन में भी होगा उपयोग आरईएमसीएल ने पांच साल का लक्ष्य लेकर ह्रश्वलान बनाया है। रेलवे ट्रैक के दोनों ओर 1320 एकड़ जमीन पर सोलर पैनल लगेंगे। इससे बनने वाली बिजली ट्रेनों के संचालन के साथ पटरी के किनारे कृषि कार्य के लिए किसानों को भी बेची जाएगी।
पहली बार रेल पटरियों के किनारे सौर संयत्र लगेंगे। रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी 2030 तक इसे पूरा करेगी। यह रेलवे को जरूरत की बिजली देगी। – मनोज सिंह, पीआरओ, झांसी रेलवे

यहां सूरज से रोशन हो रहे दफ्तर- प्लेटफॉर्म

जगह बिजली
डीआरएम कार्यालय- 220 किलोवॉट
रेलवे अस्पताल- 55.44 किलोवॉट
इलेक्ट्रिक लोको शेड- 55.50 किलोवॉट
ग्वालियर- 35.2 किलोवॉट
डबरा -24.96 किलोवॉट
मुरैना 19.86 किलोवॉट
दतिया 10.08 किलोवॉट
टीकमगढ़ 24.96 किलोवॉट
खजुराहो 43.90 किलोवॉट
छतरपुर 49.92 किलोवॉट
सलकनपुर 24.96 किलोवॉट
बिरलानगर 35.20 किलोवॉट

Hindi News / Bhopal / Solar Energy: सौर ऊर्जा से बिजली बनाएगा रेलवे, 1320 एकड़ में बिछेगा सोलर पैनल, हर साल बचेंगे 22 करोड़ रुपए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.