16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जो दहेज न मांगे और नशा न करे ऐसे परिवार में रिश्ता पसंद

सामाजिक संगठनों के परिचय सम्मेलन में मंच पर आकर युवाओं ने कहा

2 min read
Google source verification
Social Organizations

Social Organizations

भोपाल। शहर में रविवार को कई सामाजिक संगठनों की ओर से युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किए गए। सनाढ्य ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने जहां दहेजमुक्त शादियों की जागरुकता का संदेश पोस्टर के माध्यम से दिया, तो मंच से परिचय देते समय कई युवतियों ने कहा कि उन्हें ऐसा जीवनसाथी पसंद है, जिसे दहेज का लालच न हो, साथ ही नशे जैसी बुराईयों से दूर रहता हो। इसी प्रकार पंजाबी, पाल, तारण समाज के सम्मेलन में भी कई युवक-युवतियों ने नई सोच के साथ परिचय दिया।

सनाढ्य ब्राह्मण समाज कई परिवारों के बीच बातचीत
बरखेड़ा स्थित रामलीला मैदान में मप्र सनाढ्य ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी, विधायक पीसी शर्मा, रामदेव भारद्वाज सहित अन्य सम्मेलन का शुभारंभ किया। मंच पर आकर 100 से अधिक युवाओं ने परिचय दिया। सम्मेलन में युवकों ने जहां पढ़ी लिखी जीवनसंगिनी को पहली पसंद बताया, वहीं युवतियों का कहना था कि वे ऐसा जीवनसाथी चाहती है, जो नशे जैसी बुराई से दूर रहे, दहेज जैसी पुरानी सोच से परे रहे हो, अच्छी नौकरी हो और परिवार को साथ लेकर चल सके। इस मौके समाज के लोगों ने समाज में कुरीतियों को दूर करने और समाज में एकजुटता लाने का संकल्प लिया। समाज के लक्ष्मीनारायण शर्मा का कहना है कि सम्मेलन के दौरान 20 से अधिक रिश्ते लगभग पक्के होने स्थिति में पहुंच गए है।

दहेज नहीं शिक्षा को प्राथमिकता
पंजाबी समाज के दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। सम्मेलन में 190 से अधिक युवक युवतियों ने परिचय दिया। पंजाबी समाज के ओपी कपूर ने बताया किसम्मेलन में युवाओं का अपने जीवन लाइफ को लेकर सकारात्मक रुख दिखाई दिया। समन्वय कक्ष, रजिस्ट्रेशन आदि अन्य स्टॉलों पर जो समाज के लोगों और युवाओं के बीच बातचीत हुई और पदाधिकारियों के जरिए हम तक पहुंची, उसके अनुसार अधिकांश युवाओं ने दहेज के बजाए अच्छी शिक्षा को अधिक प्राथमिकता दी है। इसमें एक-दो परिवार ऐसे भी है, जिनके बीच विवाह की चर्चा शुरू हुई। इसमें लडक़े का परिवार अमीर है, जबकि लडक़ी का परिवार उतना ज्यादा सम्पन्न नहीं है। ऐसे में बिना दहेज की शादी को लेकर भी ऐसे परिवारों में सहमति बनती नजर आ रही है।

तारण तरण दिगम्बर समाज
अखिल भारतीय तारण तरण दिगम्बर समाज का परिचय सम्मेलन परिचय से परिणय की ओर का आयोजन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पिपलानी में किया गया। सम्मेलन में नागपुर, जयपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित अन्य स्थानों से समाज के लोग शामिल हुए। सम्मेलन में सम्मेलन में 200 से अधिक युवक-युवतियों ने परिचय दिया। इनमें डाक्टर्स, प्रोफेसर, इंजीनियर सहित अनेक प्रोफेशन के युवा शामिल थे। हेमलता जैन रचना ने बताया कि सम्मेलन के दौरान कई परिवारों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ है।

पाल समाज
मप्र पाल समाज भोपाल परमाॢथक लोक न्यास की ओर से एमपी नगर स्थित पाल भवन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर 40 से अधिक युवक-युवतियों ने परिचय दिया और अपनी पसंद नापसंद बताई। इस मौके पर साधारण सभा और ट्रस्टियों की बैठक का आयोजन भी किया गया। इसमें आय-व्यय का रिकार्ड दिया गया। नर्मदा प्रसाद पाल ने बताया इस मौके पर बड़ी संख्या में युवक-युवती, परिजन और समाज के लोग उपस्थित थे।