scriptसामजिक कार्यकर्ता का आरोप- मंत्री के ओएसडी ने दी जान से मारने की धमकी, लोकायुक्त में की थी शिकायत | Social activist accused: Minister's OSD threatens to kill | Patrika News
भोपाल

सामजिक कार्यकर्ता का आरोप- मंत्री के ओएसडी ने दी जान से मारने की धमकी, लोकायुक्त में की थी शिकायत

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ओएसडी हैं कमल नागर।

भोपालSep 19, 2019 / 02:51 pm

Pawan Tiwari

govind singh
भोपाल. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ओएसडी कमल नागर द्वारा एक सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर मिश्रा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। भुवनेश्वर मिश्रा ने मंत्री के ओएसडी कमल नागर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर मिश्रा ने ओएसडी कमल नागर के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत लोकायुक्त में की है। इसके चलते ओएसडी ने भुवनेश्वर मिश्रा को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।
थाने में नहीं हुई सुनवाई
भुवनेश्वर मिश्रा ने टीटी नगर थाने में दिए शिकायती आवेदन में कहा कि उन्होंने कमल नागर के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी एक शिकायत लोकायुक्त में की है। जिसके चलते कमल नागर ने उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को कहा है। मिश्रा ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
ll_11.jpg
मिश्रा का आरोप है कि पुलिस ने ओएसडी नागर का कॉल डिटेल रिकार्ड भी निकाल लिया है। सीडीआर डिटेल परिवहन मंत्री के बंगले स्थित सरकारी लैंडलाइन की है। इसलिए पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इसके बाद मिश्रा ने न्यायलय में परिवाद पेश किया है।
सामजिक कार्यकर्ता का आरोप- मंत्री के ओएसडी ने दी जान से मारने की धमकी, लोकायुक्त में की थी शिकायत
न्यायलय द्वारा पेश मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना टीटी नगर भोपाल से स्टेटस रिपोर्ट तलब की गई है। कोर्ट ने इस मामले में 23 सितंबर को पेशी निर्धारित की है।

जांच की जा रही है
टीआई, टीटी नगर पुलिस थाने संजीव चौकसे का कहना है कि सामाजिक कार्यकर्ता ने जो शिकायत की है, उसकी जांच की जा रही है। सीडीआर डिटेल अभी नहीं मिली है, जैसे ही मिल जाएगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ओएसडी ने कहा- किसी को नहीं दी धमकी
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ओएसडी कमल नागर ने इस मामले में कहा- मैंने किसी को धमकी नहीं दी है। मैं उसे जानता भी नहीं। यह मुझे फंसाने के लिए एक नियोजित साजिश है।

Hindi News / Bhopal / सामजिक कार्यकर्ता का आरोप- मंत्री के ओएसडी ने दी जान से मारने की धमकी, लोकायुक्त में की थी शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो