भुवनेश्वर मिश्रा ने टीटी नगर थाने में दिए शिकायती आवेदन में कहा कि उन्होंने कमल नागर के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी एक शिकायत लोकायुक्त में की है। जिसके चलते कमल नागर ने उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को कहा है। मिश्रा ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
टीआई, टीटी नगर पुलिस थाने संजीव चौकसे का कहना है कि सामाजिक कार्यकर्ता ने जो शिकायत की है, उसकी जांच की जा रही है। सीडीआर डिटेल अभी नहीं मिली है, जैसे ही मिल जाएगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ओएसडी कमल नागर ने इस मामले में कहा- मैंने किसी को धमकी नहीं दी है। मैं उसे जानता भी नहीं। यह मुझे फंसाने के लिए एक नियोजित साजिश है।