सांप का जहर उतारने में कारगर उपाय
-द्रोणपुष्पी
द्रोणपुष्पी पौधे को आपने जरूर देखा होगा, ये अकसर जंगली इलाकों में या सड़क के किनारे आसानी से लगा हुआ दिख जाता है। ये एक प्रकार का खरपतवार है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे गुम्मा नाम से भी जाना जाता है। अगर किसी को सांप काट लें तो द्रोणपुष्पी का सवरस निकाल कर रोगी को पिला देने से रोगी का जहर सिर्फ दस मिनट में उतर जाता है। सबरस का मतलब होता है इसके सम्पूर्ण पौधे का रस।
-बिना बुझा चूना
सांप के काटे हुए व्यक्ति को सबसे पहले दंश वाले स्थान पर प्लस के आकार का एक कट लगा दें। उसके बाद बिना बुझे हुए चूने को बारीक पीस कर उस स्थान पर लगा दें और उसपर एक से दो बूद पानी भी डाल दें। ऐसा करने से चूना सांप के जहर को खींच लेगा और रोगी को तकलीफ में राहत मिलेगी।
-मोर पंख
मोर पंख को जहरीले से जहरीले सांप के काटने पर रामबाण बताया गया है। इसके लिए सांप काटने पर आपको मोर के पंख के आँख वाले भाग को काटकर उसे अच्छी तरह से पीस कर पानी के साथ पिलाने से सांप का जहर खत्म हो जाता है।
-गिलोय का पौधा
सांप काटने से पीड़ित व्यक्ति को गिलोय की जड़ का रस निकाल कर पिलाने से सांप का जहर उतर जाता है। कभी -कभी सांप के काटे हुए व्यक्ति का शरीर नीला पड़ जाता है, उस स्थिति में गिलोय के रस को रोगी के कान ,आँख और नाक में डालना चाहिए। इससे तुरंत लाभ मिलता है।
नोटः इस बात को अवश्य जान लें कि, ये सभी प्राथमिक उपचार हैं। उपचार के करने के फौरन बाद चिकित्सक को ज़रूर दिखाएं ताकि, किसी तरह का संदेह ना रहे।