बॉक्स पर नहीं थी चेतावनी
स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों के पैकेट पर चेतावनी अनिवार्य की है। लेकिन, तस्करी कर लाई सिगरेट के बॉक्स पर चेतावनी नहीं मिली। सिगरेट के साथ बड़ी कर चोरी भी उजागर हुई है। सिगरेट पर सौ फीसदी से ज्यादा का टैक्स लगाया जाता है।
इससे पहले अक्टूबर 2020 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई ) ने मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश में कार्रवाई की थी। तब भोपाल के बाहरी इलाके में 1,733.43 किलो गांजा जब्त किया था। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये बताई गई थी। तब भी डीआरआई इंदौरकी टीम ने ही ट्रांसस्ट्रोय टोल नाका के पास एक ट्रक कंटेनर से गांजा के 788 पैकेट बरामद किये थे। वहीं, इससे पहले डीआरआई इंदौर और भोपाल की टीम ने नरसिंहपुर में कार्रवाई करते हुए 117 किलो चरस बरामद की थी जिसे नेपाल बॉर्डर से तस्करी करके लाया गया था।