मीटर के तेजी से चलने और अधिक बिल देने की शिकायतें बढ़ेगी। हैदराबाद समेत यूपी, बिहार में इस तरह की शिकायतें आम है। हैदराबाद में तो उपभोक्ता इन मीटर से दिनभर में 200 रुपए तक की बिजली खपत की शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में स्मार्ट मीटर स्थापना के साथ ही इनसे बनने वाली दिक्कतों- शिकायतों के लिए विशेष उपभोक्ता फोरम बनाने की मांग की जा रही है।
स्मार्ट मीटर को लेकर इस तरह की शिकायतें
-उपभोक्ताओं को शिकायत है कि स्मार्ट मीटर तेजी से चल रहे हैं, जिससे अनावश्यक रूप से उच्च बिजली बिल आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 1.45 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिना उपयुक्त जांच के लगाने पर काफी विवाद हुआ था। -उपभोक्ता पुराने मीटरों की तुलना में ज्यादा महंगे बिलों की शिकायत कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है कि स्मार्ट मीटर से बिजली का खर्च पहले से ज्यादा बढ़ गया है।
स्मार्ट मीटर के बारे में ये भी जानिए
-2.89 लाख मीटर लगने हैं अभी शहर में -4000 मीटर की स्थापना हो चुकी है अभी -03 जोन में ही लगे अभी मीटर -32 बिजली जोन हैं शहर में -5.50 लाख बिजली उपभोक्ता है कुल -70 मीटर ही एक दिन में लग पा रहे हैं अभी