scriptस्मार्ट सिटी की टीम के पीछे डंडे लेकर दौड़े व्यापारी | smart City bhopal | Patrika News
भोपाल

स्मार्ट सिटी की टीम के पीछे डंडे लेकर दौड़े व्यापारी

दुकानें हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा

भोपालJan 09, 2020 / 01:56 am

Bharat pandey

स्मार्ट सिटी की टीम के पीछे डंडे लेकर दौड़े व्यापारी

स्मार्ट सिटी की टीम के पीछे डंडे लेकर दौड़े व्यापारी

भोपाल। जवाहर चौक पर दुकानों को हटाने की कार्रवाई के तहत बुधवार को स्मार्ट सिटी की टीम और व्यापारी आमने सामने हो गए। शाम करीब सात बजे तक यहां से दुकानें, गुमठियां हटाने की कार्रवाई की गई। कुल 197 दुकानों में से तीन से चार दुकानें ही रहने दी। बुधवार को दिनभर में 60 से अधिक दुकानों को हटाया गया।

व्यापारियों का आरोप है कि उन्हें सामान निकालने का मौका तक नहीं दिया गया। रात को अंधेरे में भी तोडफ़ोड़ जारी रखी गई। ऐसे में पांच से छह व्यापारी भडक़ गए और निगम पर दुकानों को जबरिया तोडफ़ोड़ व सामान बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे। कुछ ने हाथ में डंडे भी उठा लिए। मामला बिगड़ते देखकर स्मार्टसिटी के इंजीनियर वहां से रवाना होने लगे तो व्यापारियों ने उनके पीछे दौड़ लगा दी। हालांकि वे गाड़ी में बैठकर निकल चुके थे। हंगामा बढ़ता देख, क्षेत्रीय सीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नगर निगम का अतिक्रमण अमला भी पहुंचा। सीएसपी रात को कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए स्मार्ट सिटी व निगम की टीम को कहा। जवाहर चौक व्यापारी संघ के राकेश गुप्ता का कहना है कि हम क्षेत्रीय विधायक मंत्री पीसी शर्मा से गुरुवार को इस मामले में मुलाकात कर रहे हैं। शर्मा देश से बाहर थे, स्मार्ट सिटी के अफसरो ंने इसका ही लाभ उठाया और आनन फानन में दुकानें हटा दी। अब वे मंत्री से मुलाकात करने और उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। हालांकि स्मार्ट सिटी के प्रभारी इंजीनियर ओपी भारद्वाज का कहना है कि शांतिपूर्वक ही काम चला। हमें 197 दुकानें शिफ्ट करना ही थी। हम वह काम कर रहे हैं।

 

13 किलो डिस्पोजल की जब्त, किया 7 हजार जुर्माना
भोपाल. प्रतिबंधित पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय करने वालों पर निगम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जोन 13 के होशंगाबाद रोड स्थित चौधरी सुपरबाजार पर बुधवार को निगम की टीम ने जांच की। जोन अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव व टीम की जांच में यहां करीब 13 किलोग्राम पॉलीथिन पकड़ी गई। इस मामले में सात हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया।

Hindi News / Bhopal / स्मार्ट सिटी की टीम के पीछे डंडे लेकर दौड़े व्यापारी

ट्रेंडिंग वीडियो