भोपाल

परमानेंट स्किन ग्लो चाहिए, तो आज से ही करें ये एक काम… नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

बार-बार फेशियल के बाद भी अगर आप अपनी मुरझाई या डल स्किन को लेकर परेशान हैं, तो ये खबर आपके चेहरे का नूर बढ़ाने वाली है, ध्यान से पढ़ लें…

भोपालJan 18, 2024 / 03:50 pm

Sanjana Kumar

अक्सर महिलाएं कहती नजर आती हैं, चेहरा ग्लो नहीं कर रहा है, फेशियल करने की जरूरत पड़ रही है। चेहरे पर चमक के फेर में अक्सर कई महिलाएं हर महीने फेशियल पर सैकड़ों रुपए खर्च करती हैं और फिर रोजाना घर में भी कुछ न कुछ यूज करती रहती हैं। लेकिन कई बार इस तरह हम अपनी स्किन को धीरे-धीरे डैमेज कर रहे होते हैं। यही नहीं चेहरा सुंदर दिखने के बजाय भद्दा भी दिखने लगता है। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रही हैं और चाहती हैं कि आपकी स्किन परमानेंट ग्लो करने लगें और फेशियल की भी जरूरत न पड़े…

कर लें ये एक काम ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा कहती हैं, स्किन पर परमानेंट ग्लो के लिए अपनी खाने-पीने की आदतें बदल लें।

– 1. हरी सब्जियां खाएं।

2. दिनभर में 3 से 4 लीटर पानी पिएं।

3. 6 से 7 घंटे की नींद पूरी करें।

ये भी पढ़ें : ‘राम आएंगे, आएंगे, राम आएंगे…’ आपको भी है इन शब्दों पर ऑब्जेक्शन तो जरूर पढ़ें ये इंट्रेस्टिंग खबर
ये भी पढ़ें : ऑर्गन डोनेशन के बारे में सोचें नहीं, अभी करें, यहां किडनी, लिवर के इंतजार में जरूरतमंद

Hindi News / Bhopal / परमानेंट स्किन ग्लो चाहिए, तो आज से ही करें ये एक काम… नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.