तीन रूटों पर NHAI कर रहा सर्वे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा लखनादौन से रायपुर तक 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का सर्वे कार्य करा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होते ही लखनादौन और रायपुर की दूरी महज 8 घंटे से घटकर 5 घंटे में ही पूरी हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि 300 किलोमीटर लंबा हाईवे बालाघाट से होते हुए लखनादौन तक आएगी। इसकी सर्वे रिपोर्ट जल्द ही तैयार करके दिल्ली भेजी जाएगी।
तीन राज्य होंगे कनेक्ट
6 लेन एक्सप्रेस-वे को लखनादौन से रायपुर तक बनाया जा रहा है। जहां पर सभी छोटे-छोटे रूटों को प्राथमिकत दी जा रही है। इसके हाईवे के निर्माण कार्य में लगभग पांच साल लग जाएंगे। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक एक्सप्रेस-वे बन रहा है। जिससे ये सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे सीधा जुड़ जाएगा।
5 घंटे में पूरी हो जाएगी यात्रा
लखनादौन से रायपुर तक बन रहे सिक्स लेन एक्सप्रेस के निर्माण में लगभग 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। जिसके लिए तीन रूटों पर सर्वे किया जा रहा है। पहला सर्वे लखनादौन-धनौरा-केवलारी-उगली- कंजई-लालबर्रा-बालाघाट तक किया जा रहा है। दूसरा सर्वे लखनादौन-नैनपुर- बैहर-मलाजखखंड होकर रायपुर और तीसरा सर्वे लखनादौन-छपारा-सिवनी- बरघाट-लालबर्रा कलाघाट-रजेगांव से रायपुर है। जिससे 8 घंटे की दूरी मात्र 5 घंटे में ही पूरी हो जाएगी।
जबलपुर वासियों को होगा बड़ा फायदा
लखनादौन से रायपुर तक जाने वाले एक्सप्रेस-वे से जबलपुर वासियों को बड़ा फायदा होगा। जबलपुर से मंडला तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसके चलते रायपुर तक की कनेक्टिविटी और अच्छी हो जाएगी। वर्तमान में लखनादौन से रायपुर की दूरी 340 किलोमीटर है। जिसके लिए आमजनों को मंडल, चिल्फी, कवर्धा, बेमेतरा होते हुए रायपुर जाना पड़ता है। इसमें करीबन 8 घंटे का समय लग जाता है।