जानें कौन हैं SIMI ये आतंकी
सेंट्रल जेल में कैद ये चारों आतंकी सिमी से जुड़े हैं। चारों ही हाईसिक्योरिटी घेरे में सेंट्रल जेल में कैद हैं। ये चार आतंकी अबू फैसल, कमरुद्दीन, शिवली, कामरान हैं। मंगलवार को इनकी हड़ताल का पांचवां दिन है। जेल प्रबंधन को इन आतंकियों के भूख हड़ताल पर बैठने की जानकारी 16 सितंबर को लगी। अब इन आतंकियों चार दिन से भूखे-प्यासे इन आतंकियों के स्वास्थ्य पर जेल प्रशासन लगातार नजर रखी जा रही है। समय-समय पर इनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
इन आतंकियों ने की थी शुरुआत
जानकारी के मुताबिक भूख हड़ताल की शुरुआत अबू फैजल और कामरान नाम के आतंकियों ने शुरू की थी। बाद में इनके साथ कमरुद्दीन और शिवली भी शामिल हो गए। आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं आतंकी आपको बता दें कि कमरुद्दीन, कामरान, अबू फैसल और शिवली ये चारों आतंकी देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे। इसीलिए इन्हें भोपाल की सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। इन चार आतंकियों में से 2 कमरुद्दीन और शिवली को आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
इन मांगों को लेकर की भूख हड़ताल
दरअसल सेंट्रल जेल में कैद ये चारों आतंकी न्यूज पेपर, लाइब्रेरी, घड़ी समेत सामूहिक रूप से नमाज पढऩे की अनुमति मांग रहे हैं। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर इन संगीन आरोपियों की मांगें मानने लायक ही नहीं हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ही जेल प्रशासन ने इनकी इन मांगों को नामंजूर कर दिया था। इस नामंजूरी के आदेश के बाद से ही ये आतंकी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
ये भी पढ़ें : जमीन में दबा मिला सैकड़ों साल पुराना खजाना, लूटने वालों की लगी भीड़
ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi : गणेश स्थापना के बाद आज जरूर कर लें ये काम जागेगा सौभाग्य, Career, Job, Business में मिलेगी तरक्की