भोपाल

एक लाख के पार निकले चांदी के भाव, दिवाली पर डेकोरेटिव आयटम की मांग बढ़ी

Gold Silver Rate On Diwali: सराफा कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार चांदी के भाव में करीब 30 फीसदी की तेजी आ गई है। स्थानीय बाजारों में चांदी पाट के भाव 1 लाख रुपए को क्रास कर गए है।

भोपालOct 31, 2024 / 11:56 am

Avantika Pandey

Gold Silver Rate On Diwali : लक्ष्मी पूजन( Diwali 2024) के लिए गुरुवार को चांदी-सोने के सिक्के, मूर्तियां, चांदी के नोट सहित कीमती धातुओं से बने डेकोरेटिव आयटमों की मांग ज्यादा रहेगी। लोग सुबह बाजारों में पहुंचेंगे। कारोबारी भी शुभ मुहूर्त में पूजन करने के बाद ग्राहकों की सेवा करेंगे। सराफा कारोबारियों का कहना है कि हालांकि गत वर्ष से इस बार चांदी के भाव(Gold Silver Rate On Diwali) में करीब 30 फीसदी की तेजी आ गई है। स्थानीय बाजारों चांदी पाट के भाव 1 लाख रुपए को क्रास कर गए है। हालांकि चांदी टंच के भाव जीएसटी समेत 99,800 रुपए प्रति किलो पर है।
सराफा कारोबारी राजेश वर्मा का कहना है कि भले ही चांदी के भाव तेज हो लेकिन उपभोक्ता वर्ग अपनी जरूरत और भावना के हिसाब से सोना- चांदी के सिक्के, मूर्तियां आदि की खरीद करेंगे। उनका कहना है कि महंगे भाव से लोग कम वजन और कम बजट वाले सिक्के, मूर्तियों की खरीद करेंगे।

बाजार में सिक्कों की उपलब्धता

लक्ष्मी-गणेश, लक्ष्मी-कुबेर, लड्डू गोपाल, राम दरबार, माता दुर्गा, शैया पर लेटे भगवान विष्णु के सिक्कों की मांग ज्यादा रहेगी। इसके अलावा चांदी की विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां, चांदी के नोट आदि की मांग रहेगी। सोने के सिक्के, मूर्तियां, आचमन का उठाव भी रहेगा।

बुधवार को स्थानीय बाजारों में चांदी के भाव

-98 फीसदी प्योरिटी के भाव 99,800
-99 फीसदी प्योरिटी के भाव 1,00,000
-100 फीसदी प्योरिटी के भाव 1,20,000

बीते 1 साल में 30% से अधिक महंगी हो गई चांदी

आज मुख्यमंत्री जाएंगे सराफा चौक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद आलोक शर्मा गुरुवार को रात्रि 8 बजे सराफा चौक जाएंगे। यह जानकारी श्री सराफा एसोसिएशन के सचिव अखिलेश मित्तल ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री एवं सांसद चौक के व्यापारियों से दिवाली मिलने आएंगे। यहां उनका स्वागत किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / एक लाख के पार निकले चांदी के भाव, दिवाली पर डेकोरेटिव आयटम की मांग बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.