सराफा कारोबारी राजेश वर्मा का कहना है कि भले ही चांदी के भाव तेज हो लेकिन उपभोक्ता वर्ग अपनी जरूरत और भावना के हिसाब से सोना- चांदी के सिक्के, मूर्तियां आदि की खरीद करेंगे। उनका कहना है कि महंगे भाव से लोग कम वजन और कम बजट वाले सिक्के, मूर्तियों की खरीद करेंगे।
बाजार में सिक्कों की उपलब्धता
लक्ष्मी-गणेश, लक्ष्मी-कुबेर, लड्डू गोपाल, राम दरबार, माता दुर्गा, शैया पर लेटे भगवान विष्णु के सिक्कों की मांग ज्यादा रहेगी। इसके अलावा चांदी की विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां, चांदी के नोट आदि की मांग रहेगी। सोने के सिक्के, मूर्तियां, आचमन का उठाव भी रहेगा।बुधवार को स्थानीय बाजारों में चांदी के भाव
-98 फीसदी प्योरिटी के भाव 99,800-99 फीसदी प्योरिटी के भाव 1,00,000
-100 फीसदी प्योरिटी के भाव 1,20,000