ये भी पढें -प्रदेश में बर्फीली हवाओं का कहर, 24 साल बाद भोपाल में नवंबर की सबसे सर्द रात
आग का खतरा
सर्दी बढ़ते ही लोग गर्म कपड़ें पहनना शुरू कर देते है। वहीं घर के अंदर कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर या अंगीठी का इस्तेमाल करते है। बता दें कि इन चीजों का अधिक इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। साल 2023 में एमपी के भिंड में रूम हीटर(Side Effect Of Room Heater) ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। दरअसल शहर के गोविन्द नगर इलाके में सर्दी से बचने के लिए एक परिवार रूम हीटर लगाकर सो गया। इस दौरान रूम हीटर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। साथ ही घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
दम घुटने का खतरा
बता दें कि जिन लोगों को अस्थमा जैसे सांस संबंधित बीमारी है, उन्हें रूम हीटर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। रूम हीटर(Side Effect Of Room Heater) से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकती है। झारखण्ड में साल 2021 में रूम हीटर से दम घुटने के कारण 4 दिनों में 7 लोगों की मौत हुई थी। विशेषज्ञों की माने तो सर्दियों में रूम हीटर के सामने बैठने से कई लोगों को सिरदर्द की समस्या होती है। ऐसा तब होता है जब कमरे में ऑक्सीजन लेवल घट जाता है और कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है। इसके चलते चक्कर और उल्टी की समस्या भी होने लगती है।
इन बातों का रखें ध्यान
– सोते समय रूम हीटर का इस्तेमाल न करें– रूम हीटर के आस-पास लकड़ी या पेपर न रखें
– रूम हीटर के पास कंबल या रजाई का इस्तेमाल न करें
– हीटर के वायर की अच्छे से जांच कर लें
– गीलें हाथों से रूम हीटर को न छुएं