इसके लिए भूमिपूजन की प्रक्रिया की जा रही है। यहां पौधे आपूर्ति करने नगर निगम की उद्यान शाखा ने 70 लाख रुपए में टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू की है। हाल में कलेक्टर समेत संबंधित विभागों के अफसर यहां निरीक्षण कर चुके हैं। बुधवार को भी निरीक्षण किया गया। यहां मुख्यमंत्री खुद पौधरोपण करेंगे। बताया जा रहा है कि इस तरह का प्रदेश का ये पहला पार्क होगा।
पांच साल में भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी को केंद्र और राज्य सरकार से 382 करोड़ रु. मिल चुके हैं, लेकिन कंपनी ने बड़ी राशि डेकोरेटिव कामों पर खर्च की है। कंपनी ने ऐसे पांच प्रोजेक्ट्स पर ही 55.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इससे कई कॉलोनियों व पार्कों में डेकोरेटिव लाइटें, ग्रेनाइट चेयर, गार्डन में बोलार्ड, न्यू मार्केट की दो स्ट्रीट में टाइल्स, कई फुटपाथ पर महंगे पेवल ब्लॉक्स लगाए गए।
इसी तरह 4 करोड़ रुपए का भोपाल प्लस एप भी बनवाया गया। लेकिन इन सुविधाओं की आज की स्थिति दावों से एकदम अलग है। न स्ट्रीट लाइटें काम कर रही हैं और न ही एप। ज्यादातर फुटपाथ के ब्लॉक्स उखड़ चुके हैं। एप से न तो बिजली बिल जमा हो रहे, न ही सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन हो रहे।
पेमेंट गेटवे जैसी सुविधा भी नहीं मिल रही। कंपनी ने प्रॉपर्टी टैक्स देने वालों का डेटा तो एप पर अपलोड कर दिया, लेकिन इसे नगर निगम के सर्वर से अब तक लिंक नहीं किया। बाकी सुविधाएं कब शुरू होंगी, इसका जवाब कंपनी के पास भी नहीं है। इसमें वाटर टैक्स, प्राॅपर्टी टैक्स जमा करने के लिए विंडो तो बना दी गई, लेकिन इसे अभी तक सर्वर से लिंक नहीं किया गया। लिहाजा उपभोक्ता मैनुअल ही टैक्स जमा कर रहे हैं। इसी तरह न्यू मार्केट में जो टाइल्स लगाए गए, वो बारिश में फिसलन भरे हो जाते हैं।