भोपाल

भूखे बच्चों का पेट भरने के लिए भीख मांग रहा था पिता, बदले में दुकानदार ने पीट पीटकर किया लहूलुहान

दुकानदार ने उस बेबस पिता को उसी के बच्चों के सामने लाठी से इतना पीटा कि, वो लहूलुहान हो गया।

भोपालOct 06, 2022 / 01:53 pm

Faiz

भूखे बच्चों का पेट भरने के लिए भीख मांग रहा था पिता, बदले में दुकानदार ने पीट पीटकर किया लहूलुहान

भोपाल. क्या अपने मासूम बच्चों को भीख मांगकर रोटी खिलाना इतना बड़ा पाप है कि, उसे पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया जाए ? आप सोचेंगे कि, भला ये कैसा सवाल है। सामाजिक व्यव्हार तो कहता है कि, किसी असहाय भिक्षुक की तो मदद करनी चाहिए और अगर मदद न कर सकते हों तो आदर स्वरूप उससे क्षमा कर लेना चाहिए। लेकिन, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेबस बाप को अपने मासूम बच्चों का पेट भरने के लिए एक दुकानदार से भीख मांगना भारी पड़ गया। दुकानदार ने उस बेबस पिता को उसी के बच्चों के सामने लाठी से इतना पीटा कि, वो लहूलुहान हो गया।

पिता को मार खाते और शरीर से खून बहते देख मासूम बच्चे भी बिलक बिलक रोते रहे। फिर भी आरोपी दुकानदार का दिल नहीं पसीजा। यही नहीं, उस बेरहम शख्स ने युवक के सिर पर भी डंडे से वार कर दिये, जिससे उसका सिर फट गया। युवक के साथ हुई बेरहमी से मारपीट का वीडियो भी सामने आया, जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया। लोग पीटने वाले शख्स पर सख्त एक्शन लेने की बात करते नजर आए। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- घर में आग लगने से मां के साथ दो बच्चे झुलसे, मौत की पुष्टि होते ही परिजन ने अस्पताल में की तोड़फोड़


लोगों ने भिक्षुक परिवार को बचाया और पुलिस को सूचना दी

बताया जा रहा है कि, युवक के साथ बेरहम से हुई मारपीट की घटना शहर के हबीबगंज थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बिट्टन मार्केट की है। बताया जा रहा है कि, मार खाने वाला शख्स बच्चों के भूखे होने का हवाला देते हुए यहां एक दुकान पर भीख मांगने गया था। लेकिन, दुकानदार इसपर आग बबूला हो गया और उसने युवक के साथ बच्चे को भी बेरहमी से पीट दिया। मारपीट से बच्चे का भी सिर फट गया है। घटना को देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने गरीब परिवार को किसी तरह बचाते हुए पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अबतक मारपीट करने वाले दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है।

Hindi News / Bhopal / भूखे बच्चों का पेट भरने के लिए भीख मांग रहा था पिता, बदले में दुकानदार ने पीट पीटकर किया लहूलुहान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.