भोपाल

रातभर करते हैं सामान की पैकिंग, लॉकडाउन का पालन कराने सुबह से खुद करते हैं होम डिलिवरी

कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं, जो इस मुश्किल की घड़ी में अपना जी जान लगाकर लोगों को जरूरी चीजें मुहैय्या करा रहे हैं। पत्रिका ने इन लोगों को ‘संकट का साथी’ नाम दिया है।

भोपालApr 17, 2020 / 10:07 pm

Faiz

रातभर करते हैं सामान की पैकिंग, लॉकडाउन का पालन कराने सुबह से खुद करते हैं होम डिलिवरी

भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन इसपर सख्त है। लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि, जितना हम सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखेंगे, उतना ही इस तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने में कामयाब हो सकेंगे। ल़कडाउन के दौरान जहां एक तरफ ऑनलाइन सामान की होम डिलिवरी करने में बड़ी बड़ी कंपनियां विफल नजर आ रही हैं। ऐसे में कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं, जो इस मुश्किल की घड़ी में अपना जी जान लगाकर लोगों को जरूरी चीजें मुहैय्या करा रहे हैं। पत्रिका ने इन लोगों को ‘संकट का साथी’ नाम दिया है। आइये जानते हैं कुछ खास संकट के साथियों के बारे में…।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना संक्रमितों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लगाया जाएगा खास इंजेक्शन, यहां से होगी शुरुआत


फोन पर ऑर्डर लेकर कर रहे होम डिलिवरी

राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन निवासी प्रांजल जैन और पंजाबी बाग के मिलिंद गुप्ता वैसे तो विद्यार्थी हैं। लेकिन, इन दिनों वो अपने पिता के साथ उनकी दुकानों पर ध्यान दे रहे हैं। वो ही नहीं उनका परिवार भी एक साथ मिलकर देर रात तक किराना के जरूरी सामान के पैकेट बनाते हैं। ताकि, दुकान खुलने पर जल्दी जल्दी ग्राहकों को सामान दे सकें और सोशल डिस्टेंडिंस का पालन भी कर सकें। इसके अलावा ये दोनो विद्यार्थी फोन पर भी सामान के ऑर्डर ले लेते हैं, ताकि, जरूरत के सामान को लोगों के घर पहुंचा सकें।

 

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन 2 में रहेगी ज्यादा सख्ती, इन दुकानों पर मिलेगा जरूरत का सामान


ताकि, बनी रहे सोशल डिस्टेंसिंग

इसके अलावा, सुभाष नगर के किराना कारोबारी रजत मोर्य भी अपने परिवार के साथ देर रात तक आटा, दालें आदि जरूरी सामान की पैकिंग करते हैं, ताकि, सुबह जब दुकान खुले तो ग्राहकों की भीड़ न लगे उन्हें तुरंत ही उनकी जरूरत का सामान उनकी जरूरत के अनुसार दिया जा सके और दुकान पर भीड़भाड़ भी न लगे। लॉकडाउन के दौरान यही स्थिति शहर के अन्य किराना व्यापारियों की भी है। सोमवार को प्रशासन की ओर से कुच किराना दुकाने खुलने के आदेश मिलने के बाद पत्रिका ने अलग अलग क्षेत्र के किराना कारोबारियों से बात की। जिसमें इन सभी कारोबारियों ने बताया कि, रात के समय घर पर, दुकान पर या गोडाउन पर पैकिंग का कार्य करके रख लेते हैं। ताकि, दुकान खुलने पर लोगों को जल्दी से सामान उपलब्ध करा सकें, साथ ही कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित न रहे।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना काल के बीच सामने आई भाईचारे की तस्वीर, मुस्लिम समुदाय ने किया हिन्दू महिला का अंतिम संस्कार



उधारी मे भी देना पड़ रहा है ग्राहकों को सामान

 

गिरनार ट्रेडर्स के मालिक आदर्श जैन बताते हैं कि, उनका काम होलसेल का है। लेकिन, इस समय वो फुटकर दुकानों के साथ साथ घर घर भी सामान पहुंचा रहे हैं। उनका कहना है कि, काम न चलने के कारण कई पुराने ग्राहकों के पास पर्याप्त पैसों की भी कमी है, जिसके चलते वो लोग उधारी में भी सामान मांग रहे हैं। संकट के इस दौर में ऐसे लोगों की सेवा करने का भी मौका मिल रहा है, ये ज्यादा काम की बात है।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : लैपटॉप खरीदने के लिए 4 साल से जोड़ रहा था रुपये, ये कहकर CM Relief Fund में किये दान


महंगाई भी आने लगी है नजर

सोमवार से बाजार खुलने की अनुमति मिलने के बाद सामान की डिलिवरी होना शुरु हो गई है। कुछ चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं। किराना कारोबारियों का कहना है कि, कुछ चीजों के भाव में 2 से 5 रुपये तक का अंतर आ गया है। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष कुंदन भूरानी का कहना है कि, प्रशासन ने ऑनलाइन बुकिंग की जो व्यवस्था बनाई है उसके जरिये छोटे किराना दुकान वालों को सामान मिलना संभव नहीं हो पा रहा है। इस व्यवस्था में छोड़ा बदलाव होना जरूरी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन 2 : पुलिस को कोरोना से बचाएगा ये खास बॉक्स, आम लोग भी सस्ते में कर सकते हैं खुद की सुरक्षा


श्रमिकों का अभाव बड़ी चुनौती

हनुमानगंज स्थित थोक दाल चावल कारोबारी ईश्वरदास संगतानी बताते हैं कि, लॉकडाउन के कारण लेबर का अभाव होने के कारण परेशानी बढ़ गई है। हालांकि, जो लेबर काम करने को तैयार हैं, वो दोगुना रेट की मांग कर रहे हैं। इस बीच ऑर्डर पर माल पहुंचाने की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। कैट के जिला सचिव रमाकांत तिवारी ने बताया कि, प्रशासन ने किराना दुकान खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन माल की डिलिवरी और ग्राहकों के ऑर्डर को पूरा करना व्यापारियों के लिए चुनौती बन गया है।

Hindi News / Bhopal / रातभर करते हैं सामान की पैकिंग, लॉकडाउन का पालन कराने सुबह से खुद करते हैं होम डिलिवरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.