भोपाल

राहुल के ट्वीट पर शिवराज सिंह का पलटवार, बोले- अज्ञानता समाप्त करने वाली वैक्सीन नहीं बनी

shivraj singh chauhan vs rahul gandhi- राहुल गांधी के ट्वीट पर मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं ने उड़ाई हंसी…।

भोपालJul 02, 2021 / 04:05 pm

Manish Gite

shivraj singh chauhan vs rahul gandhi

 

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी (@RahulGandhi) के एक ट्वीट के बाद कई राज्यों में इस ट्वीट का विरोध होने लगा है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि जुलाई आ गई है, वैक्सीन नहीं आई। इस ट्वीट के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने भी पलटवार किया है। इसके अलावा कई भाजपा नेताओं ने उनके इस ट्वीट पर हंसी उड़ाई है।

 

यह भी देखेंः

https://youtu.be/kOUv2Jk1aQg

राहुल गांधी के एक ट्वीट से देशभर में सियासत गरमा गई है। कई राज्यों के भाजपा नेता राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। गौरतलब है कि देश में वैक्सीनेशन चल रहा है, मध्यप्रदेश भी देश में वैक्सीनेशन के मामले में दूसरी बार नंबर वन आ आ गया है। ऐसी स्थिति में बीजेपी को कांग्रेस का जवाब देने का मौका मिल गया।

 

यह भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, सिंधिया को मिल सकते हैं बड़े मंत्रालय

 

 

शिवराज ने कही यह बात

इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पलटवार किया है। चौहान ने कहा है कि अज्ञान को समाप्त करने के लिए वैक्सीन का कोई डोज तो होता नहीं है, सभी देख रहे हैं कि देश में रोज कितनी वैक्सीन लग रही हैं। उसके बाद भी अगर ऐसी बात करते हैं तो अज्ञानता के अलावा कुछ नहीं है। शिवराज सिंह चौहान भोपाल के काटजू अस्पताल की नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ेंः जानिए किस नेता ने राहुल गांधी को बताया सबसे बड़ा ‘गप्पू’

इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कस चुके हैं। वे उन्हें कह चुके हैं बहुत बड़ा गप्पू। चौहान ने फरवरी 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान यह तंज कसा था। दो माह में किसानों का कर्ज माफ न करने पर मुख्यमंत्री हटा दिए जाने की बात पर चौहान ने यह बात कही थी।

 

https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने भी किया हमला

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी राहुल गांधी के ट्वीट पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जुलाई आगई, लेकिन “सकारात्मकता” नहीं आई। @RahulGandhiजी, रोज़ सुबह उठकर आपका सिर्फ एक ही काम है कि आज जनता को कैसे भ्रमित किया जाए। भारत में 34 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। कल 1 जुलाई को 41.60 लाख वैक्सीन लगी हैं।

 

 

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1410881989696053251?ref_src=twsrc%5Etfw
और किसने क्या कहा

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी राहुल गांधी के ट्वीट को हंसी में उड़ाते हुए ट्वीट पर बस इतना लिखा कि बाबा तो बच्चा है जी।

यह भी पढ़ेंः

Hindi News / Bhopal / राहुल के ट्वीट पर शिवराज सिंह का पलटवार, बोले- अज्ञानता समाप्त करने वाली वैक्सीन नहीं बनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.