भोपाल

flood Crisis: PM ने हालातों की जानकारी ली, CM ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

mp flood Crisis- पीएम मोदी से बात करने के बाद मुख्यमंत्री ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग…। मंत्री और अधिकारियों को दिए यह निर्देश..।

भोपालAug 24, 2022 / 12:28 pm

Manish Gite

 

 

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi ) ने बुधवार को सुबह मध्यप्रदेश के हालातों की जानकारी ली। उन्हें मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि, बाढ़ से तबाही, जलभराव और रेस्क्यू आपरेशन की अपडेट जानकारी दी गई। इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने अपने निवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई, जिसमें प्रदेश में युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सुबह हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। इसमें जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एवं संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव समेत कई बडे़ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा की और फसलों के नुकसान के बारे में चर्चा की। चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर काम करने और बिजली आपूर्ति और पेयजल योजना को भी बहाल करने के निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ेंः

बाढ़ से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, ट्रेनों के मार्ग बदले, 30 की स्पीड से चल रही हैं ट्रेनें
Flood News: दतिया की सिंध और पहूज फिर उफान पर, पूरे क्षेत्र में अलर्ट
राजस्थान से बहकर आ रही थी नाव, चार युवकों ने लगा दी छलांग
सिंध नदी में बाढ़, मड़ीखेड़ा डैम के सभी 10 गेट खोले, अलर्ट जारी

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगह खंबे टूट गए हैं, ट्रांसफार्म डूबे हुए हैं। इन्हें युद्ध स्तर पर ठीक करने के लिए जुट जाएं। कई स्थानों पर सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर, पुल-पुलिया टूट गए हैं, या बह गए हैं, इन्हें जल्द से जल्द ठीक करने में जुट जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बीमारी न फैले इसके लिए दवा का छिड़काव और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मेडिकल टीम का गठन कर गांव और शहरों में आवश्यक दवा का वितरण करवाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों के नुकसान, मवेशियों का नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। यह चुनौतियां हैं, हम सभी टीम बनाकर लोगों की मदद करें, जो भी अतिरिक्त अमला लगना है, विभाग समीक्षा कर आज से ही प्रभावित क्षेत्रों में भेजें।

 

यह भी पढ़ेंः

Flood In Sehore: कुलांस और सीवन नदी में बाढ़, एक वाहन बहा, कॉलोनियों में घुसा पानी
यहां भी आफत की बारिशः राजगढ़, ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में पानी ही पानी
बाढ़ से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, ट्रेनों के मार्ग बदले, 30 की स्पीड से चल रही हैं ट्रेनें
Flood in Mp: बाढ़ में घिरे कई जिले, सीएम ने किया हवाई दौरा, देखें Live Updates

प्रधानमंत्री को दी एमपी की जानकारी

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मध्यप्रदेश के ताजा हालातों की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी। उन्होंने इस संबंध में फोन पर चर्चा की। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी को प्रात: फोन पर बात कर मध्यप्रदेश में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि और इससे उत्पन्न बाढ़ और जल भराव की स्थिति से अवगत कराया। बेतवा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए विदिशा जिले के क्षेत्रों व रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कैंपों की भी जानकारी दी। अतिवृष्टि से प्रभावित रायसेन, गुना, राजगढ़, सागर, भोपाल सहित अन्य स्थानों की वस्तुस्थिति से माननीय प्रधानमंत्री को अवगत कराया। आर्मी, एनडीआरएफ की तुरंत मदद पहुंचाने व सतत सहयोग और मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Hindi News / Bhopal / flood Crisis: PM ने हालातों की जानकारी ली, CM ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.