भोपाल

शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द…’आहत होता है मन’, ये है वजह

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर कन्याभोज का आयोजन किया था।

भोपालOct 11, 2024 / 07:19 pm

Himanshu Singh

Shivraj Singh Chouhan: नवमी के अवसर पर मंदिरों और पंडालों में पूजन और अनुष्ठान किए जा रहे हैं। शुक्रवार को पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने कन्या भोज का आयोजन किया। जहां विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि सब पर मां की कृपा और आशीर्वाद बना रहे।

कुछ घटनाएं मन को करती हैं आहत


कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा कि कुछ घटनाएं आहत करती है। मन को उद्वेलित करती हैं और पूरा समाज हमारा शर्मसार हो जाता है। आज संकल्प लेने का समय है कि हम मन वचन कर्म से बेटियों की पूजा करेंगे,उनका आदर करेंगे, बहनों का सम्मान करेंगे, समाज में उनका उचित स्थान देंगे।

हमारे लिए देवियां है बेटी- केंद्रीय कृषि मंत्री


शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि हमारे यहां कहा है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः। भगवान वहीं निवास करते हैं, जहां मां, बहन और बेटियों को मान, सम्मान और इज्जत की नजरों से देखा जाता है। तो बेटी की केवल पूजा न करें। बेटियों का हृदय से संपूर्ण समाज का सम्मान करें। यही तो हमारे लिए देवियां हैं।

ये भी पढ़ें- एमपी में भरभराकर गिरी दीवार, मलबे में दबने से मासूम की मौत, दो घायल

जब बेटियों के साथ आरती की, देवी मां की पूजा की, बेटियों की आरती उतारी बेटियों की आरती उतारते समय मुझे और साधना को लग रहा था। जैसे हम साक्षात देवी मां की आरती कर रहे हो और बेटियों को जब भोजन कराया तो लग रहा था। जैसे साक्षात मां ही भोजन कर रहीं हो।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द…’आहत होता है मन’, ये है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.