scriptShivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर शिवराज का बड़ा बयान, ‘हार से हताश…’ | Shivraj singh chouhan on rahul gandhi speech in america said insulted treason | Patrika News
भोपाल

Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर शिवराज का बड़ा बयान, ‘हार से हताश…’

Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों पर बोला हमला, बोले राहुल की जड़ें भारत की मिट्टी से नहीं जुड़ी हैं… जो राहुल कर रहे हैं वह राष्ट्र विरोधी कृत्य… अपना किस्सा याद करते हुए बोले मैं जब अमेरिका गया था, तब मनमोहन सिंह थे प्रधानमंत्री, तब मैंने कहा था…

भोपालSep 10, 2024 / 11:54 am

Sanjana Kumar

Shivraj singh Chouhan on rahul gandhi
Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi Speech: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। अमेरिका में राहुल गांधी के बयानों को लेकर भड़के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदेशी धरती पर इस तरह अपने ही देश की छवि खराब करना एक राष्ट्र-विरोधी कृत्य है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और विपक्ष का नेता देश के प्रति जवाबदेह है।’
दरअसल, अमरीका के दौरे पर गए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जो आलोचना की है, उस पर घमासान मचा हुआ है। रविवार (8 सितंबर 2024) को डलास में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए RSS की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि RSS मानता है कि भारत एक विचार है। संघ की विचारधारा संकुचित और एकपक्षीय है। उन्होंने कहा कि भारत बहुत सारे विचारों से मिलकर बना है। यहां हर एक को सपने देखने की इजाजत मिलनी चाहिए। ये देखे बगैर कि वो किस धर्म का है किस रंग का है।
टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने भारत में विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि भारत, अमेरिका और पश्चिम के अन्य देश बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहे हैं, जबकि चीन में ऐसा नहीं है क्योंकि वह वैश्विक उत्पादन पर हावी है। वहीं उन्होंने कहा था कि भारतीय राजनीति से प्रेम, सम्मान और विनम्रता गायब है।

लोकसभा चुनाव की हार से हताश

शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और विपक्ष का नेता देश के प्रति जवाबदेह है। विदेश में देश की छवि खराब करना राष्ट्र विरोधी कृत्य है और कोई भी देशभक्त ऐसे कृत्यों में लिप्त नहीं होता।’
यही नहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि कांग्रेस के लोकसभा चुनाव हारने से राहुल गांधी हताश हैं। वे अपनी हताशा को बेबुनियाद तरीके से व्यक्त कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लाखों कार्यकर्ता तैयार किए हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।

छोटे दिल से कोई बड़ा नहीं बन सकता

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई भी नहीं डरता बयान को लेकर भी राहुल पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह वास्तव में सच है क्योंकि लोग मोदी जी से प्यार करते हैं और इसलिए उन्होंने उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है। चौहान ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। लेकिन छोटे दिल से कोई बड़ा नहीं बन सकता।

शिवराज सिंह चौहान ने सुनाया अपना किस्सा, जब मैं अमेरिका गया था…

शिवराज सिंह ने उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीति का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस, भाजपा आदि दलों की राजनीति राष्ट्र तक ही सीमित होनी चाहिए और किसी को भी यह एहसास होना चाहिए कि वह विदेश में रहते हुए देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी अमेरिका यात्रा को याद करते हुए अपना किस्सा सुनाया… कहा, ‘जब मैं मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते अमेरिका गया था, तो मुझसे पूछा गया था कि क्या भारतीय प्रधानमंत्री कमतर हैं? उस समय मैंने जवाब दिया था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी भी कमतर नहीं हो सकता।

‘राहुल की जड़ें भारत की मिट्टी से जुड़ी नहीं हैं’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के बयान ‘भारत में सबकुछ मेड इन चाइना’… की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देश के कुशल कार्यबल का अपमान करने के बराबर है। पहले भी ऐसा होता था कि जब बहुत कम चीजें आयात की जाती थीं। अब भी देश में जरूरत के हिसाब से बहुत कम चीजें आयात की जाती हैं।
भारत के कुशल श्रमिक और कर्मचारी स्वदेशी तरीके से बहुत सी चीजें बना रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी उनका अपमान कर रहे हैं। राहुल की जड़ें भारत की मिट्टी से जुड़ी नहीं हैं। उनका भारतीय लोगों, भारतीय लोगों की संस्कृति और परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है।’

Hindi News / Bhopal / Shivraj Singh Chouhan on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर शिवराज का बड़ा बयान, ‘हार से हताश…’

ट्रेंडिंग वीडियो