भोपाल

शिवराज सिंह चौहान ने साधा बड़ा निशाना, बोले- ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे…बंटना मत’

Shivraj Singh Chouhan: एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे…बंटना मत’।

भोपालNov 16, 2024 / 08:19 pm

Himanshu Singh

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों झारखंड में भाजपा की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस, राजद और झामुमो पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि ये लोग अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए झारखंड में घुसपैठियों को आमंत्रित कर रहे हैं।

‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे…बंटना मत’- शिवराज


पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए कहा कि ये बेईमान है कांग्रेस देश को जात-पात में बांटकर बर्बाद करना चाहती है। पहले कांग्रेस ने देश को बांटा, दो टुकड़े कर दिए। भारत और पाकिस्तान बांग्लादेश बन गया और ये अब देश को जात-पात में बांटकर टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं। एक रहोगे तो सेफ रहोगे…बंटना मत मेरे भाइयों। उन्होंने कहा कि ये हमकों तोड़ना चाहते है, लेकिन हम जोड़ना चाहते है, जुड़ेंगे तो जीतेंगे। अब इस देश को टूटने नहीं देंगे।
आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को भष्ट्रचार, बेरोजगारी, असुरक्षा और घुसपैठ का अड्डा बना दिया है। झारखंड की जनता ने चुनाव में जेएमएम और कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की विदाई तय कर दी है। झामुमो और कांग्रेस के गठबंधन ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए झारखंड में घुसपैठियों को आमंत्रित किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / शिवराज सिंह चौहान ने साधा बड़ा निशाना, बोले- ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे…बंटना मत’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.