‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे…बंटना मत’- शिवराज
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए कहा कि ये बेईमान है कांग्रेस देश को जात-पात में बांटकर बर्बाद करना चाहती है। पहले कांग्रेस ने देश को बांटा, दो टुकड़े कर दिए। भारत और पाकिस्तान बांग्लादेश बन गया और ये अब देश को जात-पात में बांटकर टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं। एक रहोगे तो सेफ रहोगे…बंटना मत मेरे भाइयों। उन्होंने कहा कि ये हमकों तोड़ना चाहते है, लेकिन हम जोड़ना चाहते है, जुड़ेंगे तो जीतेंगे। अब इस देश को टूटने नहीं देंगे।
आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को भष्ट्रचार, बेरोजगारी, असुरक्षा और घुसपैठ का अड्डा बना दिया है। झारखंड की जनता ने चुनाव में जेएमएम और कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की विदाई तय कर दी है। झामुमो और कांग्रेस के गठबंधन ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए झारखंड में घुसपैठियों को आमंत्रित किया।