वहीं, शिवराज सिंह चौहान के समधि संदीप जैन आदित्य बिटला ग्रुप के वाइस प्रेक्रिडेंट हैं। उनका पटिवार भौपाल की निशात कॉलोनी में रहता है। संदीप जैन की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम रिद्धी है तो छोटी का सिद्धी है। इनमें रिद्धि की सगाई शिवराज मिंह चौहान के छोटे बेठे कुणाल से हुई है।
यह भी पढ़ें- जान से प्यारा है बूंद-बूंद पानी : यहां मौत को छूकर कुएं से पानी भरते हैं लोग, वो भी टॉयलेट जैसा गंदा, यकीन न हो तो देखें वीडियो
लड़की वालों ने शेयर की तस्वीरें, तब चला पता
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेटे की सगाई का कार्यक्रम बेहद ही निजी रखा गया था। सगाई कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह और बड़े बेटे कार्तिकेय ही शामिल हुए थे। वहीं, लड़की पक्ष की तरफ से सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर करने के बाद ही शिवराज के करीबी लोगों को भी जानकारी लगी, इसके बाद पूर्व सीएम के परिवार को बधाईयां दिये जाने का सिलसिला शुरु हो गया।कार्तिकेय सक्रिय राजनीति में
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के परिवार से उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ही राजनीति में सक्रिय हैं। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी कार्तिकेय ने अपने पिता के चुनावी प्रचार के लिए जमकर पसीना बहाया था। एक बार शिवराज ने मंच से रोचक अंदाज में उनकी शादी को लेकर बात कही थी। वहीं, कुणाल अपने पिता और बड़े भाई की तरह सक्रिय टाजनीति में नहीं है। वो निजी व्यवसाय करते हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी का राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, विलायत वाली पढ़ाई पर उठाए सवाल