ये भी पढें – खुशखबरी! 12वीं के 90 हजार होनहार बच्चों मिलेगा लैपटॉप, सरकार कर रही तैयारी केंद्र ने पीएम जनमन योजना(PM Janman Yojana) के तहत प्रदेश को 30 हजार से ज्यादा आवासों की सौगात दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इलका लाभ प्रदेश के आदिवासी परिवारों को मिलेगा। शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम जनमन के तहत प्रदेश को इससे पहले एक लाख 44 हजार 200 आवासों की मंजूरी दी जा चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘राज्यों ने सर्वे के बाद 46,573 अतिरिक्त पात्र परिवारों को चिह्नित किया है। जिसमें से 30 हजार से ज्यादा आवास का आवंटन मप्र के लिए किया गया है। सबसे ज्यादा 7561 आवास श्योपुर जिले को मिले हैं।’
ये भी पढें – बागेश्वर बाबा की पद यात्रा में दिखा संजय दत्त का ‘सनातनी स्वैग’, धीरेंद्र शास्त्री के साथ इस अंदाज में ली चाय की चुस्की