सोमेश मिश्रा के स्थान पर 2013 बैच की आइएएस आफसर रजनी सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाया है। रजनी वर्तमान में इंदौर संभाग में अपर आयुक्त (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सुबह झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को भी हटा दिया है। उन्हें अनियमितता के चलते हटाया गया है। बताया जा रहा है कि काफी समय से उनकी शिकायतें आ रही थी। सोमेश मिश्रा उत्तराखंड के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन कौशिक के दामाद हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को झाबुा जिले के दौरे पर थे। वहां जनता ने सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी समेत तमाम शिकायतें मुख्यमंत्री से की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश दे दिए।
नए आदेश के तहत 2013 बैच के आइएएस आफिसर सोमेश मिश्राको उप सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है। जबकि सोमेश मिश्रा के स्थान पर 2013 बैच की आइएस आफिसर और वर्तमान में इंदौर में अपर आयुक्त (राजस्व) रजनी सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाया है।
यह भी पढ़ेंः
एसपी ने स्टूडेंट्स को दी गालियां, सीएम ने तत्काल हटाया, आडियो वायरल
इससे पहले सोमवार को झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी पर भी गाज गिरी। कुछ छात्रों ने एसपी को फोन करके सुरक्षा की मांग की थी कि सीनियर छात्रों के गुटों से उनकी जान को खतरा है। इस पर एसपी अरविंद तिवारी फरियादी छात्र की सुनवाई करने की बजाय उसी से अभद्रता करने लगे थे और फरियादी को ही अरेस्ट करने को कह रहे थे। इस बात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे। जबकि उन्हें हटाने के थोड़ी ही देर बाद निलंबित करने के भी आदेश मुख्यमंत्री ने दे दिए थे।