भाजपा ने उप-चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची घोषित करने के बाद इन नेताओं के दौरे भी तय करने शुरू कर दिए हैं। सबसे अधिक दौरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खाते में आए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के दौरान अबतक सबसे कम दौरे के लिए जोबट पहुंचे हैं। इसलिए पार्टी ने उनके जोबट दौरे पर अधिक फोकस रखा है और नवरात्र के बाद पहला दौरा 19 अक्टूबर को जोबट में होगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करने वाले हैं।
पढ़ें ये खास खबर- 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने के आसार
माना जा रहा है कि, इन उपचुनावों के नतीजे आगामी विधानसभा चुनावों की झलक हो सकते हैं। हालांकि, चुनाव प्रचार और चुनावी सभाओं में भाजपा अभी कांग्रेस से आगे चल रही है। पर जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका फैसला 2 नवंबर को ही हो सकेगा। एक तरफ तो भाजपा मिशन 2023 की सत्ता बनाए रखने के लिए ये चुनाव जीतने का जोर लगा रही है। तो वहीं, कांग्रेस अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए मैदान में ताकत झोंक रही है।
विसर्जन जुलूस में जा घुसी बेकाबू कार, 7 लोगों को रौंदा – देखें Live Video