ये बोले शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के धरने में शामिल हुए और कहा कि आदिवासी जंगल पानी हवा के पहले हकदार है। अगर आदिवासी की जमीन को हाथ भी लगाया तो कमलनाथ सरकार को छोड़ेंगे नहीं।
बड़े माफिया और डकैतों को पकड़ो
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुन ले सरकार अगर आदिवासी की जमीन पर हाथ लगाया तो हम छोड़ेंगे नहीं। आदिवासी अगर पत्थर बिन कर ट्रॉली में डाले तो ट्राली जप्त कर लेते है। बड़े बड़े माफिया और डकैतों को पकड़ो। गरीब का ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर रहे हैं।आदिवासी मेहनत मजदूरी करके दिन रात काम करता है। गरीब आदिवासी का ट्रैक्टर जप्त कर राजसात की कार्रवाई कर रहे हैं।
शिवराज सिंह ने किए सरकार और अफसरों से सवाल
शिवराज सिंह ने किए सरकार और अफसरों से सवाल करते हुए पूछा कि क्या कसूर है गरीब आदिवासियों का। बल्लभ भवन के दलालों पर कार्रवाई करो कमलनाथ। इन गरीबों की हाय कमलनाथ तुमको तबाह और बर्बाद कर देगी।
फसल खरीदे और कर्ज माफ़ करें
शिवराज ने कहा कि आदिवासी तीर और कमान हाथ में उठाएंगे तो ज़िम्मेदारी आपकी होगी। आतंकवादी और नक्सलवादी कैसे बनते है। जिनको पट्टे नहीं मिले है। सरकार उन्हें पट्टे दे। झूठे मामले वापस ले। आदिवासी किसानों की फसल खरीदे और कर्ज माफ़ करें। अगर सरकार ने मांगे मन ली तो आंदोलन ख़त्म और नहीं मानी तो फिर यही धरना देंगे।
सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंचे शिवराज
सीएम कमलनाथ से चर्चा करने शिवराज और आदिवासी मंत्रालय पहुंचे। मंत्रालय पहुंचकर सीएम को ज्ञापन सौपा। इस दौरान सीएम ने आदिवासियों से जुड़े मामले निरस्त करने और वन अधिकार पट्टे को बहाल करने की बात कही।