बता दें कि, ये दूसरी बार है जब विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस संबंध में अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें- बढ़ रहा कोरोना का कहर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव
मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव
मंत्री सारंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आज कार्बेट के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है, पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जांच अवश्य करायें।
यह भी पढ़ें- OBC वर्ग के लिए बड़ी तैयारी कर रही सरकार, इन्हें मिली ‘कल्याण’ की जिम्मेदारी
मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना पॉजिटिव
वहीं, शिवराज कैबिनेट के एक और मंत्री तुलसी सिलावट की कोरोना रिपोर्ट भी गुरुवार को पॉजिटिव आई है। इस संबंध में उन्होंने भी अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें- होम आइसोलेशन में रहकर ऐसे करें कोरोना का इलाज, सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि, इससे पहले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने भी इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से सार्वजनिक की थी। उन्होंने लिखा कि, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले 48 घंटो में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि, अपनी जांच करवा लें।
सड़क पर महिला के हंगामे का नया वीडियो आया सामने, देखें Video