भोपाल

CM शिवराज का मॉर्निंग एक्शन, सुबह 7 बजे इंजीनियर को लगाई फटकार

review meeting- मुख्यमंत्री ने लगातार तीसरे दिन सुबह 7 बजे शहडोल जिले की समीक्षा बैठक की…।

भोपालAug 29, 2022 / 10:09 am

Manish Gite

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम (cm shivraj singh chauhan) इन दिनों लगातार सुबह 7 बजे से जिलों की समीक्षा कर रहे हैं। जो काम अच्छा कर रहा है उनकी सराहना कर रहे हैं, वहीं जहां गड़बड़ी मिल रही है उन जिले के अफसरों को फटकार भी लगा रहे हैं।

 

सिंगरौली, पन्ना जिले के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले की समीक्षा (shahdol review meeting) की। वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री अपने निवास से जुड़े, वहीं शहडोल से एसपी, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी जुड़े थे। सुबह 7 बजे से समीक्षा बैठक होने से जिले में अफसरों में खलबली मची हुई है।

 

सिंगरौली जिले की समीक्षा

सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री ने किसे बर्खास्त करने को कहा, यह है मामला

पन्ना जिले की समीक्षा

सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री ने किसे बर्खास्त करने को कहा, यह है मामला

https://twitter.com/Ramkhelawanbjp?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले की रिपोर्ट देखी और ओडीओपी की तारीफ की। जिले में डायलिसिस सेवा के लिए भी बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 300 से अधिक मरीजों को लाभ दिया है, पहले स्थान पर आपका जिला है।

चौहान ने जल जीवन मिशन के कामकाज पर असंतोष जताया। इस दौरान नल जल योजना के क्रियान्वयन पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को फटकार लगाई। सीएम ने जिले के प्रभारी मंत्री को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आप जाकर नल जल योजना की स्थिति को चेक करें।

इधर, प्रधानमंत्री आवास योजना में भी लेटलतीफी को लेकर इंजीनियर को फटकार लगाई। उन्होंने पूछा कि आवंटन भी ठीक से नहीं किया जा रहा है, योजना में लेटलतीफी और लापरवाही की शिकायतें भी सीएम हेल्पलाइन में आ रही है। इनके अलावा क्षेत्र में सड़कों की हालत और बिजली की स्थिति को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है।

 

https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ेंः सुबह 7 बजे एक्टिव हुए मुख्यमंत्री, बोले- अपराधियों का सफाया कर दो

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाके में अच्छे काम चल रहे है, लेकिन इन कामों में भी जो पैसा ले रहे उन्हे सीधे बर्खास्त करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Bhopal / CM शिवराज का मॉर्निंग एक्शन, सुबह 7 बजे इंजीनियर को लगाई फटकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.