वैकुण्ठ चतुर्दर्शी के मौके पर परम्परा अनुसार हरि और हर का मिलन होगा। इस मौके पर मुक्तेश्वर महाकाल मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए लखेरापुरा स्थित श्रीजी मंदिर पहुंचेगी। गोपाल पुरोहित ने बताया कि वैकुण्ठ चतुर्दर्शी पर हरि और हर के मिलन की परम्परा का निर्वाह किया जाएगा।
प्रदोष व्रत मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्तिक माह के प्रदोष पर शहर के शिवालयों में भोलेनाथ का विशेष शृंगार किया गया। शहर के मुक्तेश्वर महाकाल मंदिर में मंगलवार को महाकाल का गुलाब, सेवंती, गेंदा, रजनीगंधा सहित विभिन्न प्रकार के फूलों से शृंगार किया गया।
शहर के बड़वाले महादेव मंदिर में भगवान वटेश्वर का भी आकर्षक शृंगार किया गया। इस दौरान फूलों से भगवान वटेश्वर का शृंगार किया गया और पूजा अर्चना हुई। शृंगार दर्शन का सिलसिला रात्रि तक चलता रहा।
मलयाली समाज के मकरविल्लकु महोत्सव की शुरुआत मंगलवार से हो गई। यह महोत्सव मकर संक्रांति तक चलेगा। 41 दिन तक चलने वाले इस पूजन महोत्सव के अंतर्गत अयप्पा मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, भागवत पारायण सहित अन्य आयोजन होंगे। इसी प्रकार 12 और 41वें दिन दीप आराधना होगी और मंदिरों को दीपमालाओं से सजाया जाएगा। मंडलम मकरविल्लकु के पहले दिन शहर के अयप्पा मंदिरों में फूलों से आकर्षक रंगोली और दीपमालाएं सजाई गई। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में दीपक जलाए गए और श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना की और दर्शन किए।