scriptएक्ट्रेस बोली – ‘BA PASS’ में बोल्ड सीन्स को फिल्माने में नहीं लगा डर | Shilpa Shukla statement about bold scenes in BA Pass movie | Patrika News
भोपाल

एक्ट्रेस बोली – ‘BA PASS’ में बोल्ड सीन्स को फिल्माने में नहीं लगा डर

शिल्पा ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह कभी ऐसी बोल्ड फिल्म करेंगी। हालांकि उन्हें इस फिल्म को करने में कभी डर नहीं लगा।

भोपालJan 10, 2017 / 01:14 pm

Alka Jaiswal

ba pass

ba pass


भोपाल। शिल्पा शुक्ला को आप बहुत से अलग अलग किरदार के लिए याद करते होंगे फिर चाहे वो फिल्म ‘चक दे इंडिया’ की एक घमंडी और जिद्दी हॉकी प्लेयर हो या फिर फिल्म ‘बीए पास’ का बोल्ड किरदार। कुछ दिन पहले शिल्पा मप्र नाट्य विद्यालय के बच्चों को वर्कशॉप देने के लिए भोपाल आई थीं जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘बीए पास’ के किरदार को लेकर बहुत सी बातें शेयर की…

बोल्ड किरदार से नहीं लगा डर
शिल्पा फिल्म ‘बीए पास’ के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह कभी ऐसी बोल्ड फिल्म करेंगी। हालांकि उन्हें इस फिल्म को करने में कभी डर नहीं लगा क्योंकि वह जानती थी कि बॉडी और स्पीच से ही वह अपने किरदार को निभा सकती हैं इसलिए फिल्म की स्टोरी की डिमांड को देखते हुए खुद को उसी ढांचे में उन्होंने खुद को ढाल लिया।

ba pass


‘बीए पास’ की कहानी इंस्पायरिंग
शिल्पा ने ‘बी ए पास’ में सारिका के बोल्ड किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तभी उन्हें यह सब्जेक्ट बहुत ही इंस्पायरिंग लगा। फिल्म में अपने सारिका के किरदार में जान डालने के लिए वह उस किरदार को भरपूर जी रही थीं। इसके साथ ही वह उस बच्चे के दर्द को भी समझ रही थीं जिससे वो जूझ रहा था।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के ऑफर को किया था रिजेक्ट
बीए पास से पहले शिल्पा को गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए भी ऑफर मिल चुका है जिसमें काम करने से इंकार कर दिया था। इंकार की वजह के बारे में शिल्पा ने बताया कि जब गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम करने का उन्हें ऑफर मिला तो उन्हें लगा कि वो इस फिल्म में काम नहीं कर पाएंगी जिसके कारण उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इसके बाद जब उन्हें बीए पास का ऑफर मिला तो उन्हें इस फिल्म में इंटेरेस्ट आया जिसके बाद उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हां कर दी।


ba pass

ऐसे चुनी गई थी बीए पास की स्टोरी
फिल्म ‘बीए पास’ की स्टोरी मशहूर लेखक मोहन सिक्का की लघु कथा संग्रह ‘देल्ही नॉयर’ से ली गई कथा ‘द रेलवे आंटी’ पर आधारित है। डारेक्टर अजय बहल इस कथा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस पर फिल्म बनाने का फैसला लिया। उन्होंने अपने इस फैसले को इतनी संजीदगी से परदे पर उतारा कि साल 2013 में इस फिल्म ने कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स अवॉर्ड जीते।


बीए पास में निभाया सारिका का किरदार
फिल्म बीए पास में शिल्पा ने सारिका नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जिसकी शादी हो चुकी है लेकिन वो अपनी शादी से संतुष्ट नहीं है। एक दिन वह एक 19 साल के लड़के मुकेश को बहाने से अपने घर बुलाती है और उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाती है। इसके बदले में वह मुकेश को पैसे भी देती है और यहीं से शुरू होती है फिल्म की मुख्य कहानी।

Hindi News / Bhopal / एक्ट्रेस बोली – ‘BA PASS’ में बोल्ड सीन्स को फिल्माने में नहीं लगा डर

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.