scriptदेखें video: महाराणा प्रताप जयंती- राजपूताना वेषभूषा के साथ निकली शौर्य यात्राएं | Shaurya Yatras with Rajputana costumes, resolved for social change | Patrika News
भोपाल

देखें video: महाराणा प्रताप जयंती- राजपूताना वेषभूषा के साथ निकली शौर्य यात्राएं

– महाराणा प्रताप जयंती मनाई, राजपूत संगठनों की ओर से शहर में अनेक स्थानों से निकाली वाहन रैलियां

भोपालMay 23, 2023 / 07:37 pm

yashwant janoriya

राजपूताना वेषभूषा के साथ निकली शौर्य यात्राएं, सामाजिक बदलाव के लिए संकल्प लिया

– महाराणा प्रताप जयंती मनाई, राजपूत संगठनों की ओर से शहर में अनेक स्थानों से निकाली वाहन रैलियां

भोपाल. महाराणा प्रताप की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर राजपूत समाज की ओर से कई आयोजन किए गए। कई संस्थाओं द्वारा शौर्य यात्राएं, वाहन रैली निकाली गई, और ज्योति टॉकीज चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, साथ ही सामाजिक बदलाव के लिए भी कई संकल्प लिए गए।

गुलमोहर पार्क में प्रतिमा स्थापना, निकाली शोभायात्रा
Maharana Pratap Jayanti के मौके पर राजपूत करणी सेना, प्रगतिशील राजपूत समाज की ओर से गुलमोहर से बोर्ड ऑफिस चौराहे तक शोभायात्रा निकाली गई। इसके पूर्व गुलमोहर ईश्वर नगर पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना की गई। इसके बाद यहां से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए एमपी नगर पहुंची। यहां आतिशबाजी, मिठाई वितरण किया गया। इस मौके पर तूफान सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, विधायक पीसी शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

महाराणा सेना ने ध्वज पताकाओं के साथ निकाली रैली

Maharana सेना द्वारा शौर्य के प्रतीक ध्वजा पताका के साथ महाराणा प्रताप जयंती पर रैली निकाली। यह रैली चिनार पार्क से प्रारंभ हुई जो बोर्ड ऑफिस चौराहा होते हुए ज्योति टॉकीज के समक्ष पहुंची। यहां माल्यार्पण किया गया और महाराणा प्रताप के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर, उमाशंकर राजपूत, बंटी राजपूत, सुभाष सिंह सोलंंकी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
माल्यार्पण कर शर्बत वितरण
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा,युवा भोपाल की ओर से जयंती पर Maharana Pratap की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर महासभा के लोग राजपूताना वेषभूषा में शामिल हुए। इस दौरान यहां आने वाली रैलियों का स्वागत किया गया और मौजूद लोगों को शरबत का वितरण किया गया। इस मौके पर संजय सिंह बैस, राजेश्वर सिंह, विनय सिंह, रविन्द्र सिंह सिकरवार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

माल्यार्पण के लिए समय पर नहीं पहुंची क्रेन, जताया आक्रोश

महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर अनेक संगठनों की ओर से निकाली गई शौर्य यात्राएं, वाहन रैलियां सुबह से ही ज्योति टॉकीज स्थित महाराणा प्रतिमा के समक्ष पहुंचना शुरू हो गई थी। इस दौरान संगठनों के कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण करना था, इसके लिए नगर निगम की ओर से क्रेन की मांग की गई थी, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी दोपहर 12 बजे के बाद तक क्रेन नहीं पहुंची, तो इसे लेकर समाज के लोग आक्रोशित हो गए और चौराहे पर ही धरना, प्रदर्शन करने लगे। इसके कारण कुछ समय यहां जाम की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस प्रशासन ने समझाइश दी, इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l6718
//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / देखें video: महाराणा प्रताप जयंती- राजपूताना वेषभूषा के साथ निकली शौर्य यात्राएं

ट्रेंडिंग वीडियो