पूरा मामला कृषि विभाग से जुड़ा हुआ है। कृषि विभाग के सहायक संचालक मनोज चौधरी के खिलाफ उनके ही दफ्तर में पदस्थ महिला कर्मचारी ने सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पति के साथ कोहिफिजा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला कर्मचारी ने बताया कि सहायक संचालक मनोज चौधरी उस पर गंदी नजर रखते हैं और कई बार उसके साथ गंदी हरकत कर चुके हैं। कभी चैंबर में बुलाकर बैड टच करते हैं तो कभी अकेले में मिलने का दबाव बनाते हैं। बीती देर शाम तो उन्होंने अश्लीलता की हदें पार कर दी।
यह भी पढ़ें
MP BJP: कौन होगा एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ? ये हैं मजबूत दावेदार..
पीड़िता ने बताया कि वो भोपाल कलेक्ट्रेट पुराना सचिवालय, D ब्लॉक में सीढ़ियों से आ रही थी तभी मनोज चौधरी उसे मिले और अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाई और पति को पूरी बात बताई। पीड़िता का ये भी कहना है कि पिछले 3 साल से मनोज चौधरी उसे सेक्सुअली हैरेस कर रहे हैं। जिसकी शिकायत वो वरिष्ठ अधिकारियों और महिला आयोग में कर चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं पीड़िता का ये भी कहना है कि दफ्तर की अन्य महिलाएं भी मनोज चौधरी से परेशान हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सहायक संचालक मनोज चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।