भोपाल

IMD Alert : पड़ने वाली है जानलेवा ठंड, इंसानों, जानवरों और फसलों के लिए खास निर्देश जारी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 11 जिलों के लिए सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी किया है।

भोपालJan 21, 2024 / 09:10 pm

Faiz

IMD Alert : पड़ने वाली है जानलेवा ठंड, इंसानों, जानवरों और फसलों के लिए खास निर्देश जारी

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज ठंड के साथ साथ घने कोहरा और बारिश का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 11 जिलों के लिए सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इन 11 जिलों में चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण मनुष्यों और जानवरों को जानलेवा खतरा हो सकता है तो फसलों को भारी नुकसान की अधिक संभावना है।

वहीं मध्य प्रदेश मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान और किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश के सतना, उमरिया, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और भिंड जिसे के लिए सीवियर कोल्ड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सूबे के सागर और निवाड़ी जिले के लिए कोल्ड अलर्ट जारी किया गया है। दोनों ही स्थितियों में विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- सिनेमाघरों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का Live telecast, दर्शकों को मिलेंगे स्नैक्स और कोल्डड्रिंक


आमजन, पशुपालकों और किसानों से अपील

इसी के साथ साथ इन जिलों के लोगों से अपील की गई है कि जब तक बेहद जरूरी ना हो तब तक किसी भी खुले मैदान या हवा के सीधे तौर पर संपर्क में न आएं। अपने घर, ऑफिस या दुकान आदि में चार दिवारी के भीतर ही रहें। इसी के साथ-साथ पशुपालकों को भी हिदायत दी गई है कि अपने पालतू पशुओं को शीत लहर से बचने के पुख्ता इंतेजाम करें। साथ ही अपनी किसान अपनी फसलों को बचाने के प्रबंध करें।


कैसा रहा प्रदेश का मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभागों के अंतर्गत आने वाले जिलों में कहीं कहीं तो वहीं जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा सभी संभागों के जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। वहीं, प्रदेश के सागर और दतिया जिले में शीत लहर का प्रभाव देखने को मिला। साथ ही रीवा, सीधी, सागर और ग्वालियर में शीतल दिन रहा। सतना, उमरिया, जबलपुर, खजुराहो (छतरपुर), नौगांव (छतरपुर), टीकमगढ़, दमोह और दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा।

 

यह भी पढ़ें- ‘कर्जदार किसानों से टैक्स वसूलने की तैयारी’, पूर्व सीएम बोले- मैंने कर्ज माफ किया, नई सरकार ने योजना ही बंद कर दी


इन जिलों में कोहरे का कहर

इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में घने कोहरे का कहर भी देखने को मिला। इनमें दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, रीवा और मऊगंज जिलों में घने से अतिघना कोहरा रहा। वहीं मुरैना, ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, देवास, जबलपुर, मंडला और दक्षिण सागर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। इसके अलावा श्योपुर कलां, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनुपपुर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा।


बिजिबिलिटी भी खासा कम रही

मध्य प्रदेश के दतिया, टीकमगढ़, सतना और भोपाल हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। इसके अलावा ग्वालियर, गुना, राजगढ़, जबलपुर हवाई अड्डे और रीवा में बिजिविलिटी 50 मीटर के आसपास दर्ज की गई। साथ ही खजुराहो, मंडला और दमोह में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई तो वहीं सीधी, उमरिया, नौगांव एवं रायसेन जिलों में 500 मीटर दर्ज की गई है।

Hindi News / Bhopal / IMD Alert : पड़ने वाली है जानलेवा ठंड, इंसानों, जानवरों और फसलों के लिए खास निर्देश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.