ये भी पढें – हुसैन ने राहुल बनकर दिया शादी का झांसा और फिर कर दिया कांड
दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, ‘दिसंबर महीने की शुरुआत से ला नीना(समुद्र का तापमान औसत से अधिक ठंडा होना ) की स्थिति बनना शुरू हो जाएगी। इसके चलते उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। इसके अलावा स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट हो सकती है , जिससे भी मध्यप्रदेश(Cold Weather in MP) में ठंड बढ़ने के आसार है। ये भी पढें – आज से शुरू हुई भोपाल गोवा के लिए डाइरेक्ट फ्लाइट, 1 घंटे 50 मिनट में पहुंचेंगे