भोपाल

कड़ाके की ठंड का असर, तेजी से बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मरीज, ये सावधानियां आएंगी काम

सर्दियों के मौसम Cold weather में ठंड का असर effect तेज होने से मध्य प्रदेश Madhya Pradesh में हार्ट अटैक increase heart atteck patient के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है।

भोपालDec 18, 2019 / 01:46 pm

Faiz

कड़ाके की ठंड का असर, तेजी से बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मरीज, ये सावधानियां आएंगी काम

भोपाल/ मध्य प्रदेश में बीते चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसका असर लोगों के दिल और दिमाग पर असर डालना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या 50 फीसदी तक बढ़ गई है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल के आईसीसीयू में हार्ट अटैक के रोजाना एक-दो मरीज आते थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह से इन मरीजों की संख्या बढ़कर चार से पांच हो गई है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, लगातार ठंड बढ़ने से हार्ट अटैक के केस में बढ़ोतरी हुई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- शिशु की मालिश के लिए सबसे Best हैं ये तेल, बच्चा होगा स्वस्थ और तंदुरुस्त

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

हमीदिया अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.आरएस मीना के मुताबिक, ठंड तेज होने के कारण शरीर के अंगों की तरह ह्रदय से संबंधित नसें सिकुड़ने लगती है। इन दिनों में खून भी गाढ़ा हो जाता है। ये ऐसे लोगों के लिए ज्यादा गंभीर होता है, जिनके ह्रदय की नसों में पहले से थोड़ा बहुत ब्लाकेज होता है। इन लोगों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. मीना ने बताया कि, यही कारण है कि इन दिनों हार्ट अटैक के मरीजों की स्ख्या बढ़ गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- क्या आप भी चाहते हैं सर्दियों में Dandruff से मुक्ति? तो आजमाएं ये घरेलू Tips

 

ये सावधानियां आएंगी काम

Hindi News / Bhopal / कड़ाके की ठंड का असर, तेजी से बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मरीज, ये सावधानियां आएंगी काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.