भोपाल

7 साल की बच्ची का किडनैप करने वाला 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

crime news: बलात्कार के मामले में 7 साल की सजा काट चुका है आरोपी, चलती ट्रेन से मासूम को अगवा करने वाला एक लाख रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार

भोपालAug 25, 2019 / 02:09 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल. पंचवेली फास्ट पैंसेजर से सात साल की बच्ची को अगवा करने वाले एक लाख के फरार इनामी बदमाश राजा उर्फ किशोर प्रजापति (38) निवासी मोमीनपुरा, दमुआ जिला छिंदवाड़ा को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पीडि़त परिवार आरोपी का नाम नहीं जानता था, लेकिन आरोपी ने पीडि़त के साथ तीन महीने नौकरी की थी। जीआरपी ने आरोपी का स्केच तैयार करवाया और दो जिलों के बदमाशों की कुंडली खंगालने के बाद तीन दिन के अंदर आरोपी को दबोच लिया।
 

MUST READ : धारा 144 लागू, शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक डैम के किनारे नो एन्ट्री, सुरक्षा में लगी पुलिस फोर्स

 

पुलिस ने अपहृत की गई सात साल की मासूम को भी बरामद किया है। आरोपी बलात्कार के एक मामले में सात साल जेल काट चुका है, उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। एडीजी रेल अरुणा मोहन राव ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 16 अगस्त को पीडि़त किशनलाल (35) निवासी कलमुंडी, जिला छिंदवाड़ा ने जीआरपी को बताया था कि 14-15 अगस्त की दरमियानी रात पंचवेली पैसेंजर से आरोपी ने सात साल की बेटी का अपहरण कर लिया। आरोपी पर बैतूल में एक और छिंदवाड़ा में पाक्सो एक्ट के दो मामले दर्ज थे। उस पर एक लाख का ईनाम था।
 

MUST READ : 13 घंटे लगातार झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने फिर जारी किया भारी बारिश का अलर्ट!

 

पीडि़त बच्चियों के परिजनों को नहीं मिल पा रहा न्याय


बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वादरात के बाद भले ही प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्स (पॉक्सो एक्ट) में जल्द न्याय दिलाने का प्रावधान है, लेकिन मप्र में ऐसे कई प्रकरणों में बच्चियों और उनके परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है। कई मामलों में पुलिस ने डायरी पेश की है, लेकिन डीएनए रिपोर्ट नहीं आने से फैसला नहीं हो पाया।

 

कोर्ट भी डीएनए टेस्ट रिपोर्ट के इंतजार में है। मप्र में चार हजार से ज्यादा ऐसे प्रकरण हैं, जिनमें डीएनए रिपोर्ट नहीं आने से आरोपियों को सजा नहीं मिल पाई। डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में तेजी लाने के लिए भोपाल में आधुनिक डीएनए टेस्ट लैब बनाई गई है, लेकिन अब तक यह शुरू नहीं हो पाई है। सागर लैब में प्रकरणों की लंबी फेहरिस्त होने और डीएनए के एक केस में 7 से 30 दिन तक का समय लगने से मप्र में डीएनए सैंपलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

 

MUST READ : दिनभर उमस-गर्मी, आसमान में छाये बादल, कुछ हिस्सों में 3 दिन तेज बारिश का अनुमान

 

भोपाल के मनुआभान टेकरी, मंदसौर के दो और चंबल संभाग के एक केस में पुलिस ने कोर्ट में केस डायरी पेश की, लेकिन डीएनए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय का तर्क है कि संवेदनशील प्रकरणों को प्राथकिता में लेकर डीएनए रिपोर्ट बुला लेते हैं, लेकिन हर माह 400 से ज्यादा प्रकरण आने से समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पाती है।

Hindi News / Bhopal / 7 साल की बच्ची का किडनैप करने वाला 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.