दरअसल अगस्त से शुरू हुए सावन उत्सव के बाद से देशभर में तीज-त्योहार का सीजन शुरू हो गया है। रक्षाबंधन के बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी और अब सितंबर में कई तीज-त्योहारों के चलते, स्कूल, बैंकों, कार्यालयों में कई दिन के अवकाश रहेंगे।
इन अवकाशों के बीच लगातार दो और फिर लगातार चार दिन की छुट्टी भी मिल रही है। इसीलिए आप सितंबर में पूरा टूर पैकेज प्लान कर सकते हैं। यहां देखें सितंबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट, सितंबर 2024 (September month 2024 public holidays llist) में कुल कितनी छुट्टियां, कितने दिन बंद और कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिस…
7 और 8 सितंबर को लगातार 2 दिन छुट्टी
7 सितंबर शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा। इसलिए इस दिन मध्य प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहने से एक साथ 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।13 से 16 सितंबर तक 4 दिन की लगातार छुट्टी
सितंबर महीने में 13 तारीख को रामदेव जयंती के कारण स्कूल और बैंक के साथ ही सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं 14 तारीख को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी। 15 सितंबर को रविवार के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलादुन्नबी त्योहार के कारण स्कूलों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
एक साथ 9 छुट्टियों में 3 टूर पैकेज
इस तरह सितंबर के पहले सप्ताह में 2 दिन का, दूसरे सप्ताह में एक साथ 4 दिन का और चौथे वीक में फिर 2 दिन का हॉली डे पैकेज बन रहा है। ऐसे में आप इन 8 छुट्टियों में घूमने की शानदार प्लानिंग कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: Period At Early Age: बेटी की मां हैं तो जान लें 7 कारण… आजकल 8 साल की उम्र में क्यों आ रहे पीरियड? kolkata doctor case के बाद अस्पतालों में High Security, पैनिक बटन दबाते ही एक्टिव होगी सुरक्षा टीम