भोपाल

अंबेडकर मैदान में जुटने लगे सेन समाज के लोग, होगी महारैली- vedio

रैली में शामिल होने के लिए लोगों का आना शुरू…

भोपालFeb 17, 2018 / 01:31 pm

दीपेश तिवारी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानि शनिवार को अंबेडकर मैदान में सेन संकल्प महारैली का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान सेन समाज का अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए आदेश जारी करने की मांग की जाएगी।
इसके तहत महारैली में 17 फरवरी को सुबह 11 बजे आंबेडकर पार्क में सेन समाज के लोगों का एकत्रित होना है। इस रैली में शामिल होने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है। महारैली दोपहर 12:30 से शुरू होगी। इससे पहले प्रदेश के कई शहरों में महारैली को लेकर बैठक होने के साथ ही तैयारियां भी की गईं। रैली में प्रदेश के कई जिलों से लोग आ रहे हैं।
पहले भी की थी मांग…
इससे पहले मंदसौर के मऊगंज के पूर्व विधायक आयएमपी वर्मा ने 17 फरवरी को होने वाली’सेन संकल्प महारैली’ के बारे में बताया। यहां वे एक छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल 06 को भोपाल में सेन सामाजिक बंधुओं को एकत्र कर अजा वर्ग में शामिल करने की मांग की गई। परंतु मप्र सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने पर 23 मार्च 07 को विस में सेन समाज को अजा वर्ग में शमिल करने हेतु अशासकीय संकल्प रखा गया था, जो पूर्ण बहुमत से पारित हुआ था परंतु उक्त प्रस्ताव पर आज तक अमल नहीं किया गया है।
पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र भारती ने कहा कि सेन बंधुओं द्वारा लंबे समय से अजा वर्ग में शामिल करने की मांग की जा रही है। 17 नवंबर 07 को शाहजहानी पार्क में आयोजन, 22 अगस्त 17 को सभी कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे गए। परंतु आज तक कार्रवाई नहीं होने के कारण 17 फरवरी को सेन संकल्प रैली होगी। इस अवसर पर हीरालाल श्रीवास भोपाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष विजय भाटिया भानपुरा, संदीप सिसोदिया खड़ावदा ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन समाज जिलाध्यक्ष दिलीप सेन निडर ने दिया।
नगर अध्यक्ष रमेशचंद्र चौहान, युवा नगर अध्यक्ष अंतिम देवड़ा, राजू तोमर, अर्जुन सेन राठौर, अनिल परिहार, वल्लभ देवड़ा, राजू पंवार, विष्णुसेन कछावा मल्हारगढ़, लाभचंद्र खिंची, गोपाल परमार ढिकोला, किशोर सेन भानपुरा, संजय सेन भगोर, रवींद्र भाटी लदूना, प्रहलाद सेन भगोर, भुवान सेन मानपुरा, लालचंद परमार धामनोद रतलाम सहित जिले के सैकड़ों सेनबंधु उपस्थित थे। संचालन ओम खिंची ने किया।

Hindi News / Bhopal / अंबेडकर मैदान में जुटने लगे सेन समाज के लोग, होगी महारैली- vedio

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.